{“_id”:”685855b4c6031ba0bb03abc8″,”slug”:”police-caught-the-fugitive-after-20-months-court-sent-him-to-jail-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-139231-2025-06-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: पुलिस ने 20 माह बाद दबोचा भगोड़ा, न्यायालय ने भेजा जेल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Mon, 23 Jun 2025 12:42 AM IST
जेल जाने से पहले दादरी स्पेशल स्टाफ की गिरफ्त में भगोड़ा सुनील।
चरखी दादरी। 20 माह पहले भगोड़ा घोषित किए गए झज्जर जिले के बादली निवासी सुनील को दादरी स्पेशल स्टाफ ने गिरफ्तार कर लिया। सुनील को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया और न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया।
Trending Videos
पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि जेएमआईसी सुमित कालोन की कोर्ट ने सुनील को कोर्ट में उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए 30 दिन का समय दिया था, लेकिन आरोपी कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ। इसके बाद न्यायालय ने 16 अक्तूबर 2023 को उसे उद्घोषित करार दे दिया था। वहीं, कोर्ट के आदेश पर बौंदकलां पुलिस थाने में उसके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया था।
प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने आरोपी सुनील को गिरफ्तार करने के लिए उसके ठिकानों पर कई बार रेड की, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा। अब हेड कांस्टेबल ओमबीर की टीम ने आरोपी को सोनीपत के गांव नांगल कलां से गिरफ्तार किया। रविवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया और न्यायालय के आदेश अनुसार उसे पुलिस ने जेल भेज दिया। वहीं, आरोपी पर सोनीपत के गोहाना में भी धोखाधड़ी का केस दर्ज है।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: पुलिस ने 20 माह बाद दबोचा भगोड़ा, न्यायालय ने भेजा जेल