चरखी दादरी। दादरी जिला पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता बनाए रखने के लिए रविवार को विभिन्न आपराधिक मामलों में गिरफ्तार हुए आरोपियों की पहचान व निगरानी के लिए विशेष अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग टीमों बनाकर 33 आपराधिक मामलों में गिरफ्तार 92 आरोपियों को चेक किया। चेकिंग के दौरान 51 आरोपी घर पर हाजिर मिले। वहीं 28 ऐसे थे जो काम के चलते बाहर गए हुए थे और 13 आरोपी जेल में बंद मिले।
पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि यह अभियान सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और दोबारा से अपराध की प्रवृत्ति को रोकने के उद्देश्य से चलाया गया। उन्होंने बताया कि इन आरोपियों पर सख्त नजर रखी जा रही है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय थाना स्तर पर चेकिंग के साथ-साथ क्षेत्रीय निगरानी, पते की पुष्टि और अर्थ-क्रिया सत्यापन को भी प्राथमिकता दी गई है।
उन्होंने बताया कि इन 33 मामलों में शामिल आरोपियों की प्रकृति हिंसक है और उनमें से कई पर पहले भी गंभीर धाराएं लगी हुई थीं। पुलिस ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। नागरिकों के सहयोग से त्वरित सूचना मिलने पर पुलिस की प्रतिक्रिया और प्रभावी होगी।