in

Charkhi Dadri News: पिता का हाल जानने आईं पूर्व मंत्री की बेटी का निधन Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: पिता का हाल जानने आईं पूर्व मंत्री की बेटी का निधन  Latest Haryana News

[ad_1]

#

भाई सुनील सांगवान के साथ उषा कादयान।

चरखी दादरी। पूर्व सहकारिता मंत्री सतपाल सांगवान की बेटी और विधायक सुनील सांगवान की बड़ी बहन 60 वर्षीय उषा कादयान का मंगलवार को निधन हो गया। वे करनाल रहती थीं और दादरी में अपने पिता से मिलने आई थीं।

Trending Videos

जानकारी के अनुसार उषा सांगवान सेवानिवृत्त शिक्षिका थीं। करनाल से वो बीमार पिता सतपाल सांगवान का हाल जानने के लिए दादरी स्थित आवास पर पहुंची थीं। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे पिता ने जब उषा को उठाना चाहा तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और इसके बाद परिजनों को उनके देहांत की बात पता चली।

उषा कादयान करनाल के सेक्टर-7 में रहती थीं। उनके पति सेना से सेवानिवृत्त कर्नल हैं। बता दें कि पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान की तीन संतान थीं, जिनमें उषा कादयान सबसे बड़ी थी। उनके बाद बेटी सुमन हैं, जो गुरुग्राम में इनकम टैक्स अस्सिटेंट कमिश्नर हैं व सबसे छोटे सुनील सांगवान हैं जो वर्तमान में दादरी के विधायक हैं। दादरी विधायक सुनील सांगवान मंगलवार को चंडीगढ़ जा रहे थे। उसी दौरान बीच रास्ते में उन्हें बहन के निधन की जानकारी मिली जिसके बाद वे दादरी लौटे। शव को करनाल ले जाया गया और वहां उनका दाह-संस्कार हुआ।

[ad_2]
Charkhi Dadri News: पिता का हाल जानने आईं पूर्व मंत्री की बेटी का निधन

Hisar News: 500-500 रुपये के नोटों का बोरा मिलने की सूचना पर दौड़ी दो थानों की पुलिस, चिल्ड्रन बैंक लिखा मिला  Latest Haryana News

Hisar News: 500-500 रुपये के नोटों का बोरा मिलने की सूचना पर दौड़ी दो थानों की पुलिस, चिल्ड्रन बैंक लिखा मिला Latest Haryana News

Fatehabad News: ई-दिशा केंद्र के कर्मचारी ट्रेनिंग पर गए, विभाग के पास नहीं कोई वैकल्पिक व्यवस्था  Haryana Circle News

Fatehabad News: ई-दिशा केंद्र के कर्मचारी ट्रेनिंग पर गए, विभाग के पास नहीं कोई वैकल्पिक व्यवस्था Haryana Circle News