[ad_1]
चरखी दादरी। हरियाणा बोर्ड की ओर से मंगलवार को जारी किए गए 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में दादरी जिला 89.63 प्रतिशत के साथ प्रदेश में पांचवें स्थान पर रहा। पिछले साल जिले 92.33 प्रतिशत परिणाम के साथ प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा था। गत वर्ष की तुलना में इस बार जिले का परीक्षा परिणाम 2.7 फीसदी कम रहा और इसके चलते प्रदेश में तीन पायदान की गिरावट आई।
चरखी दादरी जिले में 67 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जबकि 95 निजी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हैं। हरियाणा बोर्ड की ओर से कक्षा दसवीं व 12वीं की परीक्षाएं फरवरी और मार्च में आयोजित की गई थी। इस बार 5,427 विद्यार्थी 12वीं कक्षा की परीक्षा में प्रविष्ट हुए थे। इनमें से 4,864 विद्यार्थी पास हुए हैं जबकि 431 विद्यार्थियों के कंपार्टमेंट आई है व 132 फेल हो गए।
अगर पिछले साल की बात करें तो जिले में 6,065 विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी और 5,600 परीक्षार्थी पास हुए थे। वहीं, 381 विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट आई थी और 84 फेल हो गए थे। इस बार परीक्षार्थी संख्या कम रही जबकि कंपार्टमेंट और फेल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई।
पिछले तीन सालों में ये रही थी जिले की पास प्रतिशत
पिछले तीन सालों के परिणामों पर गौर करें तो पास प्रतिशत पिछले सत्र में सर्वाधिक रहा है। सत्र 2023-24 में जिले का पास प्रतिशत 92.33 प्रतिशत रहा है। इससे पहले सत्र 2022-23 में जिले का पास प्रतिशत 84.91 और सत्र 2021-22 में पास प्रतिशत 90.85 प्रतिशत रहा है।
पिछले तीन सालों में ये रहा है 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम
वर्ष – परीक्षार्थी संख्या – पास हुए – प्रदेश में स्थान
2023-24 – 6,065 – 5,600 – दूसरा
2022-23 – 7,126 – 6,051 – नौवां
2021-22 – 6,745 – 6,128 – पहला
ये रही ओपन रेगुलर व री-अपीयर परिणाम की स्थिति
ओपन स्कूल के माध्यम से जिले के 90 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और पास प्रतिशत 38.89 फीसदी रही है। 60 में 21 छात्र पास हुए हैं जबकि 30 में से 14 छात्राएं भी सफल रहीं। वहीं, री-अपीयर का परिणाम 70.93 फीसदी रहा। री-अपीयर के 62 छात्रों में से 41 पास हुए और 24 में से 20 छात्राओं को सफलता मिली।
प्रदेश में दादरी जिले ने पांचवां स्थान प्राप्त किया है और पिछले साल के मुकाबले इस बार रैंक में गिरावट आई है। शाम तक कुछ स्कूलों में विद्यार्थियों का परिणाम प्रदर्शित नहीं हो पाया। इसके कारण जिला टॉपर की सूची तैयार नहीं पाई। पास हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई और असफल रहने वाले विद्यार्थी हताश न हों और अधिक मेहनत कर अगले साल सफल होने का प्रयास करें। – विरेंद्र नारा, कार्यकारी डीईओ, दादरी
89.63 प्रतिशत के साथ दादरी जिला प्रदेश में पांचवें स्थान पर रहा है। खुशी की बात यह है कि इस बार टॉप-10 में जिले की एक छात्रा नैंसी शामिल है। रैंक गिरी है और इसे सुधारने के लिए योजना तैयार कर अगली दफा प्रथम स्थान पर आने का प्रयास किया जाएगा। – सज्जन सांगवान, बीईओ, दादरी
[ad_2]
Charkhi Dadri News: पिछले वर्ष के मुकाबले 2.7 फीसदी कम 12वीं का परिणाम, पांचवें पायदान पर खिसका दादरी