{“_id”:”6789587106f3032ceb043607″,”slug”:”villagers-clash-with-workers-in-pichopa-mining-area-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-130029-2025-01-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: पिचौपा खनन क्षेत्र में ग्रामीणों की श्रमिकों से हुई नोकझोंक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मिट्टी खिसकने की घटना के बाद वीरवार को पिचोपा कलां खनन क्षेत्र में पहुंचे ग्रामीण व टीम।
बाढड़ा। पिचौपा खनन क्षेत्र में बुधवार को मिट्टी खिसकने के मामले की जांच के लिए वीरवार को खनन विभाग व उपायुक्त कार्यालय की टीम जायजा लेने पहुंची। टीम ने खनन क्षेत्र का दौरा कर कंपनी को मिट्टी का रास्ता समतल करने का आदेश दिया। वहीं, खनन कंपनी की ओर से जल्द ही सभी रास्तों का नवीनीकरण करने का आश्वासन दिया गया।
Trending Videos
वहीं, वीरवार को मौके पर पहुंचे ग्रामीणों व श्रमिकों के बीच नोकझोंक हो गई और ग्रामीणों ने जल्द ही आंदोलन शुरू करने का फैसला लिया। गौरतलब है पिचौपा कलां पहाड़ी क्षेत्र में बुधवार शाम को तोंदा से मिट्टी खिसक गई थी। इससे एक पोकलैंड भी दब गई जिसके बाद मौके पर पहुंचे अन्य कर्मियों ने मिट्टी हटाकर मशीन को बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन की ओर से टीमों को मौके पर जायजा लेने भेजा गया।
वहीं, टीम को मिट्टी खिसकने से किसी प्रकार की जनहानि की जानकारी नहीं मिली। वहीं, रास्ते की मिट्टी खिसकने की बार-बार घटना होने पर भविष्य में सावधानी बरतने का दिशा-निर्देश दिया। सरपंच प्रतिनिधि अशोक कुमार, नंबरदार रामधन, भीमसिंह, ऋषिपाल, मनजीत आदि ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने खनन क्षेत्र पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। उन्होंने आरोप लगाया कि अवैध माइनिंग की जा रही है, जिससे खेतों व रिहायशी मकानों में भी दरारें आ गई हैं। बार-बार प्रशासन को सूचना दे रहे हैं, लेकिन प्रशासन पुख्ता कदम न उठाकर हादसा होने का इंतजार कर रहा है।
चिह्नित जगह पर बनाई जाएगी पत्थर की परत : माइनिंग कंपनी
खनन कंपनी के प्रतिनिधि राकेश बैनीवाल व सुधीर तंवर ने बताया कि बारिश के दौरान मिट्टी खिसकने के कारण कुछ परेशानी आती है। मिट्टी के खिसकने वाली जगहों को चिह्नित कर वहां पत्थर की मोटी परत बनाई जाएगी।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: पिचौपा खनन क्षेत्र में ग्रामीणों की श्रमिकों से हुई नोकझोंक