in

Charkhi Dadri News: पानी की निकासी के लिए सड़कों पर लगाए गए लोहे के जाल दो माह में ही टूटे Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: पानी की निकासी के लिए सड़कों पर लगाए गए लोहे के जाल दो माह में ही टूटे  Latest Haryana News

[ad_1]

ग्राउंड रिपोर्ट:

Trending Videos

– शहर की बरसाती नाले की परियोजना पर जनस्वास्थ्य विभाग ने खर्च किए हैं 25 करोड़, चार मुख्यमार्गाें पर जाल टूटने से हादसों का बना अंदेशा

लोहे के जाल के जरिये पाइपलाइन में पहुंचता है पानी

संवाद न्यूज एजेंसी

चरखी दादरी। बारिश के पानी की निकासी के लिए जनस्वास्थ्य विभाग ने 25 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इसके तहत पाइपलाइन डाली गई है। वहां तक पानी पहुंचाने के लिए सड़कों पर लोहे के जाल लगाए गए हैं। खास बात यह है कि दो माह के अंदर ही चार मुख्यमार्गाें पर लगाए गए जाल टूट चुके हैं। इनके चलते हादसों का अंदेशा बना हुआ है। वहीं, विभाग और जिला प्रशासन ने अब तक इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया है।

बता दें कि बारिश के पानी की निकासी के लिए शहर में अलग से पाइपलाइन डाली गई है। इनके जरिये विभिन्न क्षेत्रों का पानी डूंगरवाला जोहड़ तक पहुंचाया जा रहा है। वहीं, सड़कों का पानी पाइपलाइन तक पहुंचाने के लिए लोहे के करीब दो बाई दो आकार के जाल लगाए गए थे। सड़कों से वाहनों के आवागमन के चलते चार मुख्यमार्गों पर लगाए गए जाल टूट चुके हैं। इसके चलते सड़कों से गुजरने वाले वाहन चालक हादसों के शिकार हो सकते हैं। इसके अलावा उन्हें आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ सकता है। लोगों का कहना है कि विभाग को जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त जाल ठीक करवाने चाहिए।

किस सड़क पर लगे जाल टूटे और कितने वाहनों का होता है आवागमन

1- काठमंडी रोड : काठमंडी निवासी दुकानदार मनोज कुमार, रामकिशन गोयल, सौरभ, विजय कुमार, साहिल कुमार ने बताया कि क्षेत्र में लोहे और भारी सामान की बिक्री होने के कारण माल वाहनों में भरकर जाता है। इस मार्ग से भारी वाहनों समेत प्रतिदिन चार हजार वाहन चालक गुजरते हैं। सड़कों पर लगाया गया जाल कुछ माह में ही टूट गया है, जिससे हादसों का अंदेशा बना है।

2- कोर्ट रोड : कोर्ट रोड के दुकानदार संजय कुमार, दिनेश कुमार, राजेश कुमार, रविंद्र कुमार, महाबीर शर्मा ने बताया कि लघु सचिवालय जाने वाले सभी अधिकारी इसी मार्ग से गुजरते हैं। किसी भी अधिकारी का ध्यान क्षतिग्रस्त जाल की तरफ नहीं गया है जबकि यह हादसों का सबब बन सकता है। उन्होंने बताया कि इस मार्ग से प्रतिदिन छह हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं।

3- सरदार झाडू सिंह चौक रोड: भगवान परशुराम चौक से सरदार झाडू सिंह चौक रोड पर भी पाइपलाइन डाली गई है। इसके चलते यहां भी लोहे के जाल लगे हैं। यहां लगे जाल भी टूट चुके हैं। इससे सड़क पर बड़े व गहरे गड्ढे बन गए हैं। इनके चलते कभी भी कोई दुपहिया वाहन चालक हादसे का शिकार हो सकता है। प्रतिदिन यहां से तीन हजार से अधिक लोग गुजरते हैं।

4- मुख्य बाजार : शहर के मुख्य बाजार में भी बारिश के पानी की निकासी करने के लिए पाइपलाइन डाली गई है। इस मार्ग से प्रतिदिन दस हजार से अधिक वाहन चालक गुजरते हैं। सड़क के बीच लगाए गए लोहे के जाल टूटे पड़े हैं। स्थानीय दुकानदार मुकेश, राजेश, अशोक, मोहन और सुनील ने बताया कि विभाग को समय रहते इस तरफ ध्यान देना चाहिए, वरना कोई हादसा हो सकता है।

वर्सन:

फिलहाल बारिश के पानी की निकासी करवाने का कार्य करवाया जा रहा है। पानी निकासी होने के बाद टूटे हुए सभी लोहे के जाल बदलवा दिए जाएंगे। शहरवासियों को परेशान नहीं होने देंगे।

-दीपक यादव, जेई, जनस्वास्थ्य विभाग

फोटो: 04

कोर्ट रोड के पर जाल टूटने से बना गड्ढा। संवाद

फोटो: 05

काठमंडी में टूटा पड़ा लोहे का जाल। संवाद

फोटो: 06

मुख्य बाजार में टूटा हुआ लोहे का जाल। संवाद

फोटो: 07

परशुराम चौक से सरदार झाडूसिंह चौक जाने वाली सड़क के बीच बना गड्ढा। संवाद

[ad_2]
Charkhi Dadri News: पानी की निकासी के लिए सड़कों पर लगाए गए लोहे के जाल दो माह में ही टूटे

Charkhi Dadri News: चार बस क्यू शेल्टर तैयार, अब बसें रुकने का इंतजार  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: चार बस क्यू शेल्टर तैयार, अब बसें रुकने का इंतजार Latest Haryana News

Rohtak News: अस्पताल में एंटीबायोटिक खत्म, पेट के कीड़े मारने वाली दवा भी नहीं  Latest Haryana News

Rohtak News: अस्पताल में एंटीबायोटिक खत्म, पेट के कीड़े मारने वाली दवा भी नहीं Latest Haryana News