in

Charkhi Dadri News: पांच महाविद्यालयों में पीजी कक्षाओं की 625 सीटें खाली Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: पांच महाविद्यालयों में पीजी कक्षाओं की 625 सीटें खाली  Latest Haryana News

[ad_1]

चरखी दादरी/बौंदकलां। जिले के पांच महाविद्यालयों में पीजी कोर्स की 920 सीटों पर केवल 295 दाखिले हुए हैं। 67.9 फीसदी सीटें खाली हैं। इसमें सबसे अधिक दाखिले झोझूकलां महिला पीजी महाविद्यालय में हुए हैं। वहीं, बौंदकलां राजकीय कॉलेज की 20 में से 18 सीटें भर चुकी हैं।

Trending Videos

जनता पीजी कॉलेज के दाखिला नोडल अधिकारी डॉ. नीरज गर्ग ने बताया कि संस्थान में पीजी के तीन कोर्स चल रहे हैं। इनमें कुल 340 सीटें हैं। संस्थान में अब तक 61 दाखिले हुए हैं। सोमवार के एमए हिंदी व अंग्रेजी में दो-दो और इतिहास में एक दाखिला हुआ है। अभी संस्थान की 279 सीटें रिक्त हैं।

शहर के एपीजे पीजी महिला महाविद्यालय अधीक्षक व दाखिला नोडल अधिकारी डॉ. सज्जन गुप्ता ने बताया कि संस्थान में अब तक केवल 25 दाखिले हो पाए हैं। सोमवार को केवल एक ही छात्रा ने फीस भरकर दाखिला लिया है।

बौंदकलां राजकीय कॉलेज के दाखिला नोडल अधिकारी डॉ. मधू सूदन ने बताया कि पीजी की 20 में से 18 सीटों पर दाखिले हो चुके हैं। आगामी दो दिन में दाखिला प्रक्रिया शत-प्रतिशत पूरी होने की संभावना है। पिछले साल सभी सीटें फुल रही थी।

वहीं, झोझूकलां स्थित महिला पीजी कॉलेज दाखिला प्रभारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि संस्थान में अब तक 98 दाखिले हो चुके हैं। जल्द आंकड़ा 100 के पार पहुंचने वाला है। रिक्त सीटों की अगर बात करें तो 222 सीटें अब भी दाखिले के इंतजार में हैं।

इसी तरह बाढड़ा राजकीय महिला महाविद्यालय में दाखिले का ग्राफ बढ़ रहा है। अभी संस्थान में दाखिला संख्या 93 पहुंच चुकी है। अब संस्थान की 27 सीटें रिक्त हैं।

कोर्स के अनुसार महाविद्यालयों में सीटों की स्थिति

1- जनता महाविद्यालय

कोर्स – कुल सीटें – दाखिले

एमए हिंदी – 40 – 7

एमए अंग्रेजी – 40 – 11

एमए इतिहास – 40 – 7

एमए राजनीति – 40 – 10

एमए ग्रामीण विकास – 20 – 00

एमएससी भूगोल – 60 – 12

एमएससी गणित – 60 – 10

बैंक ऑफ मैनेजमेंट – 20 – 04

2- एपीजे कॉलेज

कोर्स – कुल सीटें – दाखिले

एमए हिंदी – 40 – 10

एमए अंग्रेजी – 40 – 8

एमकॉम – 40 – 7

3-बाढड़ा महिला कॉलेज

कोर्स – कुल सीटें – दाखिले

एमए इतिहास – 40 – 29

एमए राजनैतिक विज्ञान – 40 – 33

एमएससी भूगोल – 40 – 31

4-झोझूकलां महिला कॉलेज

कोर्स – कुल सीटें – दाखिले

एमए हिंदी – 60 – 13

एमए राजनैतिक विज्ञान – 60 – 19

एमएससी भूगोल – 120 – 24

एमए भौतिक विज्ञान – 20 – 7

एमएससी रासायनिक विज्ञान – 30 – 12

योग विज्ञान डिप्लोमा – 30- 29

[ad_2]
Charkhi Dadri News: पांच महाविद्यालयों में पीजी कक्षाओं की 625 सीटें खाली

Charkhi Dadri News: भवन निर्माण श्रमिक संघ जिला इकाई ने नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: भवन निर्माण श्रमिक संघ जिला इकाई ने नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: छोटी बेटी ने की शुरुआत तो योग में परिवार के सदस्यों ने जीत लिए 28 पदक  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: छोटी बेटी ने की शुरुआत तो योग में परिवार के सदस्यों ने जीत लिए 28 पदक Latest Haryana News