in

Charkhi Dadri News: पशु चिकित्सक पर चाकू से वार आरोपी माैके पर ही दबोचा गया Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: पशु चिकित्सक पर चाकू से वार आरोपी माैके पर ही दबोचा गया  Latest Haryana News

[ad_1]


वेटरनरी सर्जन डॉ. सोमबीर जाखड़।

चरखी दादरी/बाढड़ा। काकड़ोली सरदार गांव के पशु अस्पताल में तैनात पशु शल्य चिकित्सक डॉ. सोमबीर जाखड़ पर मंगलवार सुबह एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। स्टाफ और पशुपालकों की मदद से हमलावर को काबू कर पुलिस के हवाले किया गया। डॉ. सोमबीर ने घटनाक्रम की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने काबू किए गए आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।

Trending Videos

डॉ. सोमबीर ने पुलिस को बताया कि उनकी तैनाती काकड़ोली सरदारा गांव के पशु अस्पताल में है। मंगलवार सुबह वह सीट पर मौजूद थे। इसी दौरान सुबह करीब सवा नौ बजे एक युवक उनके पास आया। उसने पूछा कि सोमबीर तुम ही हो क्या? उनके हामी भरते ही आरोपी ने उन पर चाकू से वार कर दिया। गनीमत रही कि वह बच गए। उनके चिल्लाने पर सहकर्मियों और पशुपालकों की मदद से आरोपी को काबू कर लिया गया।

डॉ. सोमबीर ने बताया कि आरोपी बाइक पर आया था। उसके दो साथी बाहर खड़े थे। दबोचे गए आरोपी का मोबाइल बजने पर उन्होंने देखा तो डॉ. अजीत की कॉल आ रही थी। स्टाफ की मौजूदगी में उन्होंने कॉल पिक कर लाउडस्पीकर ऑन कर लिया। इस पर कॉल करने वाले व्यक्ति ने पूछा कि डॉक्टर का काम हो गया क्या? इसके बाद वेटरनरी सर्जन ने डायल 112 पर कॉल कर घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

#

[ad_2]
Charkhi Dadri News: पशु चिकित्सक पर चाकू से वार आरोपी माैके पर ही दबोचा गया

Rohtak News: नगर पालिका कार्यालय में दुरुस्त नहीं पुराना रिकॉर्ड  Latest Haryana News

Rohtak News: नगर पालिका कार्यालय में दुरुस्त नहीं पुराना रिकॉर्ड Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: बाढड़ा के भाजपा विधायक उमेद पातुवास ने लगी टाइल के सैंपल भरवाने के आदेश  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: बाढड़ा के भाजपा विधायक उमेद पातुवास ने लगी टाइल के सैंपल भरवाने के आदेश Latest Haryana News