in

Charkhi Dadri News: परिहवन विभाग ने 85 प्रतिशत हैप्पी कार्ड किए वितरित Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: परिहवन विभाग ने 85 प्रतिशत हैप्पी कार्ड किए वितरित  Latest Haryana News

[ad_1]

50,445 हैप्पी कार्ड बनकर पहुंचे थे दादरी डिपो, अब तक 43,000 का वितरण कर चुके कर्मचारी

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

चरखी दादरी। हैप्पी कार्ड वितरण कार्य में अब तेजी आई है। शनिवार शाम तक की बात करें तो दादरी डिपो के अधिकारी बनकर पहुंचकर हैप्पी कार्ड में से 85 प्रतिशत का वितरण करवा चुके हैं। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि एक सप्ताह के अंदर बचे हुए 6,000 हैप्पी कार्ड भी वितरित कर दिए जाएंगे। इसके लिए कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी लगा दी गई है।

हैप्पी कार्ड योजना के तहत दादरी जिले से 56 हजार पात्र लोगों ने आवेदन किया था। इनमें से 50,445 पात्रों के हैप्पी कार्ड बनकर डिपो में अधिकारियों के पास पहुंचे थे। इसके तुरंत बाद हैप्पी कार्ड वितरण कार्य शुरू करवाया गया और अब तक डिपो के कर्मचारी 44,000 कार्ड वितरित कर चुके हैं।

वहीं, परिवहन विभाग ने पात्रों तक उनके हैप्पी कार्ड पहुंचाने के लिए आठ विशेष टीमें नियुक्त की हुई हैं। इसके अलावा बस स्टैंड परिसर में पांच काउंटरों की व्यवस्था भी की हुई है। ये काउंटर छुट्टी के दिन भी खुले रहते हैं। दरअसल, परिवहन विभाग ने बीपीएल परिवार के सदस्यों को प्रति वर्ष एक हजार किलोमीटर की निशुल्क यात्रा का लाभ देने के लिए यह योजना शुरू की है। इसका अब पात्रों को लाभ मिल रहा है।

– आवेदक नहीं पहुंच पाए तो उनके पास भेजे कर्मचारी

ग्रामीण क्षेत्रों से हैप्पी कार्ड लेने के लिए बहुत कम आवेदक बस स्टैंड परिसर पहुंचे। इसके मद्देनजर डिपो अधिकारियों ने विशेष टीमों का गठन कर उन्हें पात्रों को हैप्पी कार्ड देने उनके गांवों में भेजा। इस कदम के बाद हैप्पी कार्ड वितरण कार्य ने गति पकड़ी। सरपंचों ने भी इस कार्य में पूरा सहयोग किया।

– 6 हजार कार्ड आने अभी बाकी

परिवहन विभाग के पास 23 अगस्त तक जिले से हैप्पी कार्ड के लिए 56 हजार से अधिक आवेदन आए हैं। इनमें से 50,445 हैप्पी कार्ड डिपो अधिकारियों के पास पहुंच चुके हैं जबकि छह हजार हैप्पी कार्ड आने अभी बाकी हैं।

वर्सन:

अब तक 85 प्रतिशत हैप्पी कार्ड वितरित किए जा चुके हैं, छह हजार कार्ड बनकर आने अभी बाकी है।

-नवीन कुमार शर्मा, महाप्रबंधक परिवहन विभाग

फोटो: 26

गांव कमोद में हैप्पी कार्ड वितरित करते रोडवेज विभाग के कर्मचारी। स्रोत : विभाग

[ad_2]
Charkhi Dadri News: परिहवन विभाग ने 85 प्रतिशत हैप्पी कार्ड किए वितरित

Hisar News: दयानंद महाविद्यालय को ए प्लस प्लस ग्रेड मिलने पर जताई खुशी  Latest Haryana News

Hisar News: दयानंद महाविद्यालय को ए प्लस प्लस ग्रेड मिलने पर जताई खुशी Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर के सम्मान में समारोह 26 को  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर के सम्मान में समारोह 26 को Latest Haryana News