चरखी दादरी। जिला चुनावी माहौल में रम चुका है। शहर की अगर बात करें तो बस स्टैंड रोड चुनावी गढ़ बना हुआ है। इसका कारण यह है कि प्रत्याशियों के कार्यालय इसी रोड पर है और दिनभर की गतिविधियों पर कार्यकर्ताओं और भीतरी लोगों से यहीं रायशुमारी चलती है। हालांकि प्रत्याशियों के कार्यालय खुलने से यातायात व्यवस्था प्रभावित है और आमजन को जाम का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल, बस स्टैंड रोड शहर की हार्ट लाइन कहा जाता है। शहर का सबसे मुख्य मार्ग फोरलेन है। इस रोड से प्रतिदिन दस हजार से ज्यादा वाहन चालक गुजरते हैं। पिछले एक सप्ताह से इस रोड पर प्रत्याशियों के कार्यालय खुले हुए हैं और इसके चलते उनके समर्थक और कार्यकर्ता कार्यालय में वाहन लेकर पहुंच रहे हैं। वाहन दिनभर रोड पर खड़े रहते हैं और इसके चलते नियमित अंतराल पर ट्रैफिक व्यवस्था बाधित होती है। ज्यादातर सुबह व शाम के समय जाम के हालात बन जाते है।
ऐसा नहीं है कि पुलिस सुस्त बैठी हो। पीसीआर और राइडर गश्त करते समय सड़क पर खड़े वाहनों को हटवाते तो हैं, लेकिन गश्त वाहन आगे बढ़ते ही स्थिति जस की तस बन जाती है। यहां बार-बार बाधित होने वाली यातायात व्यवस्था के चलते लोगों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है। प्रशासन के इस ओर ध्यान देकर व्यवस्था में सुधार करने से आमजन को राहत मिलेगी।
नियमित अंतराल पर पुलिस टीमें बस स्टैंड रोड पर गश्त करती हैं और उस दौरान सड़क पर खड़े मिले वाहनों को हटवाकर ही हम आगे बढ़ते हैं। वीरवार से बस स्टैंड रोड पर गश्त और बढ़ा दी जाएगी। -जयबीर सिंह, प्रभारी, दादरी ट्रैफिक पुलिस थाना
Charkhi Dadri News: नेताजी को वोट से काम, जनता चाहे झेले जाम