[ad_1]
जनता महाविद्यालय में हिंदी विभाग की ओर से आयोजित की गईं प्रतियोगिताएं, 59 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। शहर स्थित जनता महाविद्यालय के हिंदी-विभाग की ओर से हिंदी पखवाड़ा के तहत निबंध व नारा-लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें 59 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसकी अध्यक्षता विभाग प्रभारी डॉ. हेमलता शर्मा ने की।
उन्होंने बताया कि निबंध स्पर्धा में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा नवनिधि ने प्रथम, एमए हिंदी द्वितीय वर्ष की छात्रा रश्मि ने द्वितीय और बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा संजू ने तृतीय स्थान हासिल किया। नारा लेखन एमए अंग्रेजी की छात्रा प्रीति पहले, एमए प्रथम वर्ष हिंदी की छात्रा मीनाक्षी दूसरे और एमए अंग्रेजी से साक्षी तीसरे स्थान पर रहीं। स्पर्धा में निर्णायक की भूमिका बौंद खंड बीआरपी डॉ. महेंद्र सिंह ने निभाई। अब सभी विजेता विद्यार्थियों को हिंदी दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान डॉ. शुभम मोंगा, अमनदीप सैनी, कृपाल, कुणाल आदि का सहयोग रहा।
फोटो – 23
जनता कॉलेज में आयोजित स्पर्धा में शामिल छात्राएं। स्रोत : संस्थान
[ad_2]
Charkhi Dadri News: निबंध में नवनिधि तो नारा लेखन में प्रीति ने मारी बाजी