in

Charkhi Dadri News: नारनौंद के नगर पालिका चुनाव में 82.7 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: नारनौंद के नगर पालिका चुनाव में 82.7 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान  Latest Haryana News

[ad_1]

नारनौंद। नारनौंद नगर पालिका चुनाव में 82.7 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना वोट डाला। रविवार को सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई थी। सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल तैनात रहा। एडीजीपी डॉ. एम रवि किरण व चुनाव पुलिस पर्यवेक्षक आईपीएस हामिद अख्तर ने भी सभी बूथों का दौरा किया कर सुरक्षा का जायजा लिया। चेयरमैन पद के लिए 10 प्रत्याशी और 16 वार्डों में 53 प्रत्याशियों की किस्मत रविवार को ईवीएम में बंद हो गई। अब 12 मार्च को इनका परिणाम आएगा। सफीदों से भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने वार्ड 16 के बूथ में अपना वोट डाला। मतदान शुरू होने के कुछ देर बाद ही केंद्रों पर लंबी कतारें लग गईं।

#
Trending Videos

रविवार को नारनौंद नगर पालिका के चेयरमैन पद और सभी 16 वार्डों के पार्षदों के चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई थी। लोगों में मतदान को लेकर भारी उत्साह देखा गया सुबह से लोग मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंच गए थे। वोटर अजय दीपक लोहान, शमशेर लोहान, अनिल, गोलू, संदीप सैनी, संजय, भूपेंद्र उर्फ भूप, सुनील दलाल, राजेश, सुनील इत्यादि ने बताया कि शहर के विकास के लिए वोट डालने के लिए पहुंचे हैं क्योंकि पिछले 10 सालों से शहर काफी पिछड़ गया है। अबकी बार ऐसी प्रत्याशी को चेयरमैन चुनने का काम करेंगे जो कि शहर को विकास के मामले में ऊंचाइयों तक ले जा सके।

महिला संजना, नीरज, सुनीता, पुष्पा, कोमल, मोनिका, पूनम, अनिता, किरण व पूनम इत्यादि ने बताया कि शहर में जगह-जगह पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। पिछले काफी सालों से सफाई ठीक तरीके से नहीं हो रही है। न उनको पीने का साफ पानी मिल रहा है और न ही गंदे पानी की निकासी का भी कोई उचित प्रबंध है। अबकी बार विकास करने वाले प्रत्याशी को ही वोट देकर चेयरमैन बनाने का काम करेंगे। ताकि हमारा शहर सुंदर बन सके।

सफीदों से विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि विकास के नाम पर वोट किया है। नारनौंद का विकास सिर्फ हम ही कर सकते हैं। भीम गौतम को चेयरमैन बनाकर विकास करने का रिकॉर्ड बनाने का काम करेंगे। हमारा मुकाबला किसी से नहीं है। हमारी जीत पक्की है।

चेयरमैन पद के प्रत्याशी भीमसेन गौतम, शमशेर कूकन, कुलदीप गौतम, सुरेश एमसी, मुकेश लोहान, अनुराधा, दिनेश ब्यास, सुमन रानी, मनीष, प्रदीप की किस्मत ईवीएम मशीन में बंद हो गई है। 12 मार्च को इनकी मतगणना होगी।सभी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं।

शांतिपूर्ण संपन्न हुआ चुनाव

नारनौंद। नगर पालिका चुनाव की मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो गई। इस चुनाव में 82.7 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। रिटर्निंग अधिकारी और एसडीएम मोहित महराणा ने मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह जानकारी दी। अब 12 मार्च को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान माजरा प्याऊ में मतगणना होगी। आईटीआई परिसर में मतगणना केंद्र स्थापित किया गया है।

चुनाव को लेकर किए गए थे कड़े प्रबंध

प्रशासन ने नगर पालिका चुनाव के लिए व्यापक इंतजाम किए थे। हर वार्ड में मतदान केंद्र बनाए गए, ताकि मतदाताओं को दूर न जाना पड़े। मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात था। हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। सेक्टर अधिकारी और ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए थे।

मतदान केंद्रों का दिनभर निरीक्षण करते रहे अधिकारी

मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रखने के लिए सामान्य पर्यवेक्षक कमलेश कुमार भादू, रिटर्निंग अधिकारी मोहित महराणा और सहायक रिटर्निंग अधिकारी संदीप माथुर सुबह से ही फील्ड में सक्रिय थे। उन्होंने नगर पालिका क्षेत्र के लगभग सभी मतदान केंद्रों का दौरा किया। रिटर्निंग अधिकारी मोहित महराणा सुबह 6 बजे ही कार्यालय पहुंच गए थे। उन्होंने कई मतदान केंद्रों पर जाकर मॉक पोल का निरीक्षण किया। मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ। मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिखा।

उम्मीदवार 4 और 5 मार्च को करवा सकेंगे चुनाव खर्च दस्तावेजों का निरीक्षण

नारनौंद। रिटर्निंग अधिकारी और एसडीएम मोहित महराणा ने बताया कि चुनाव खर्च पर्यवेक्षक अशोक कुमार 4 और 5 मार्च को उम्मीदवारों के चुनाव खर्च दस्तावेजों का निरीक्षण करेंगे। उम्मीदवार इन तिथियों पर संयुक्त कार्यालय परिसर के कमरा नंबर 211 में सुबह 11 से शाम 3 बजे के बीच आकर अपने चुनाव खर्च रजिस्टरों की जांच करवा सकते हैं।

[ad_2]
Charkhi Dadri News: नारनौंद के नगर पालिका चुनाव में 82.7 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

VIDEO : अंग्रेजी के पेपर में खिले दसवीं कक्षा के बच्चों के चेहरे Latest Haryana News

VIDEO : अंग्रेजी के पेपर में खिले दसवीं कक्षा के बच्चों के चेहरे Latest Haryana News

सेहतनामा- आईब्रूफेन खाना हो सकता है खतरनाक:  किसे नहीं खानी चाहिए, डॉक्टर से जानें इस पेनकिलर से जुड़े हर जरूरी सवाल का जवाब Health Updates

सेहतनामा- आईब्रूफेन खाना हो सकता है खतरनाक: किसे नहीं खानी चाहिए, डॉक्टर से जानें इस पेनकिलर से जुड़े हर जरूरी सवाल का जवाब Health Updates