in

Charkhi Dadri News: नागरिक अस्पताल में लगेगा 174 किलोवाॅट का सोलर पावर ग्रिड Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: नागरिक अस्पताल में लगेगा 174 किलोवाॅट का सोलर पावर ग्रिड  Latest Haryana News
#

[ad_1]

#

छत पर लगी सोलर प्लेटें। संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

चरखी दादरी। दादरी नागरिक अस्पताल में लगने वाले बिजली के अघोषित कट संबंधी समस्या का अब स्थायी समाधान हो जाएगा। इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग 174 किलोवॉट का सोलर सिस्टम ग्रिड लगाएगा। इस पर करीब एक करोड़ रुपये लागत आएगी और दो चरणों में यह काम पूरा होगा।

#

एनटीपीसी झाड़ली की ओर से बजट राशि मुहैया करवाई जाएगी। जिला स्वास्थ्य विभाग ने प्रशासन से अनुमति लेने के बाद यह योजना तैयार की है। इस परियोजना की खास बात यह है कि सरप्लस बिजली स्वास्थ्य विभाग बिजली निगम को देगा। उतनी यूनिट अस्पताल के बिजली बिल से घटा दी जाएंगी।

दादरी नागरिक अस्पताल हॉटलाइन से जुड़ा है। बावजूद इसके यहां अघोषित कट लगते हैं। इसका कारण यह है कि इसी हॉटलाइन से अन्य कई सरकारी विभाग भी जुड़े हैं। स्वतंत्र लाइन न होने के कारण लोड ज्यादा हो जाता है। उस स्थिति में मजबूरीवश बिजली निगम को अघोषित कट लगाने पड़ते हैं। दूसरी ओर जेनरेटर न चलने के कारण कट लगते ही अस्पताल की सेवाओं पर असर पड़ता है।

अब बिजली संबंधी तमाम समस्याओं का समाधान करने के लिए ही नागरिक अस्पताल में सोलर पावर ग्रिड लगाया जाएगा और बिजली कट के बावजूद अस्पताल की मशीनें चलती रहेंगी। करीब दो माह के अंदर छत पर सोलर प्लेटें लगाने का काम पूरा हो जाएगा।

मौजूदा स्थिति : इधर बत्ती गुल, उधर सभी सेवाएं ठप : मौजूदा समय की बात करें तो अगर नागरिक अस्पताल की बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है तो मशीनों व कंप्यूटरों को चलाने का विकल्प नहीं है। अस्पताल में डिजिटल उपचार मिल रहा है। बिजली सिस्टम ठप होने से स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हो जाती हैं। कई दफा तो दो से तीन घंटे का बिजली कट लगता है। उस स्थिति में मरीजों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है।

ढाई हजार से अधिक लोगों को मिलेगी राहत : सिविल अस्पताल की दैनिक ओपीडी करीब 1200 रहती है। वहीं, 70 फीसदी मरीजों के साथ तीमारदार भी आते हैं। अस्पताल में करीब 300 स्टाफ सदस्य तैनात हैं।

#

[ad_2]
Charkhi Dadri News: नागरिक अस्पताल में लगेगा 174 किलोवाॅट का सोलर पावर ग्रिड

Isnt She Beautiful for Dr. M.A.M. Ramaswamy Memorial Trophy Today Sports News

Isnt She Beautiful for Dr. M.A.M. Ramaswamy Memorial Trophy Today Sports News

Uzbek man charged with killing Russian general in bombing claimed by Ukraine  Today World News

Uzbek man charged with killing Russian general in bombing claimed by Ukraine Today World News