{“_id”:”67acf6f577ee94616c0ecb0d”,”slug”:”new-transformer-instal-in-mch-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-131579-2025-02-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: नया ट्रांसफार्मर पहुंचा, मातृ-शिशु अस्पताल में अब नहीं लगेंगे बिजली के झटके”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शहर स्थित मातृ-शिशु अस्पताल परिसर में लगाया गया बिजली ट्रांसफार्मर। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
चरखी दादरी। एमसीएच यानी मातृ-शिशु अस्पताल का बिजली कनेक्शन लोड बढ़ाने के लिए बिजली निगम ने नया ट्रांसफार्मर रखवा दिया है। 200 केवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर से अस्पताल परिसर में जल्द बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद लोवोल्टेज आपूर्ति में बिजली के झटके नहीं लगेंगे।
इतना ही नहीं, सभी उपकरण व मशीनें भी यहां आसानी से चलाई जा सकेंगी। अमर उजाला ने यहां बनी बिजली संबंधी समस्या को अलग-अलग संस्करणों में प्रमुखता से उठाया था।
अस्पताल प्रशासन की ओर से बिजली निगम के समक्ष मातृ-शिशु अस्पताल का बिजली कनेक्शन लोड बढ़ाने की मांग की गई थी। इसके लिए करीब सात लाख रुपये का बजट भी जमा कराया गया था। लंबा समय बीतने के बाद भी बिजली निगम की ओर से इस दिशा में कवायद शुरू नहीं की गई। वहीं, अमर उजाला ने यहां बनी बिजली संबंधी समस्या को 25 अक्तूबर 2024 के संस्करण में लोड कम खपत ज्यादा…बिजली ने उड़ा दीं 3 डायलिसिस मशीनें नामक शीर्षक से उठाया था।
वहीं, 28 नवंबर के संस्करण में आठ लाख बिजली निगम में जमा, नहीं बढ़ा एमसीएच का बिजली लोड नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। अब जाकर बिजली निगम ने मातृ-शिशु अस्पताल के लिए नया ट्रांसफार्मर भेजा है।
अधिकारियों की मानें तो लोड बढ़ाने के लिए परिसर में 200 केवीए का ट्रांसफार्मर रखवाने के साथ ही मीटर लगवाने और केबल लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। अब जल्दी ही एमएनपी टीम एमसीएच पहुंचकर मीटर का कनेक्शन चालू कर बिजली आपूर्ति शुरू कर देगी।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: नया ट्रांसफार्मर पहुंचा, मातृ-शिशु अस्पताल में अब नहीं लगेंगे बिजली के झटके