[ad_1]
अमर उजाला इंपैक्ट :
शहर में इस सीजन में मिल चुके डेंगू और मलेरिया के दो-दो केस, एक अगस्त को अमर उजाला ने प्रमुखता से उठाया था पांच फॉगिंग मशीनें खराब होने का मुद्दा
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। नगर परिषद ने शहर में फॉगिंग के लिए चार नई मशीनें खरीद ली हैं। वहीं, जिला स्वास्थ्य विभाग ने फॉगिंग शुरू करने के लिए नगर परिषद को भी दवा मुहैया करवा दी है। अगले सप्ताह से नई मशीनों के जरिए फॉगिंग शुरू कर दी जाएगी। डेंगू-मलेरिया केस मिलने और पुरानी फाॅगिंग मशीनें खराब होने के मुद्दे को अमर उजाला ने प्रमुखता से उठाया था।
दरअसल, इस सीजन में शहर में मलेरिया और डेंगू के दो-दो मामले मिल चुके हैं। जिले में डेंगू के दो और मलेरिया के चार केस सामने आ चुके हैं। बावजूद इसके शहर में फॉगिंग शुरू नहीं की गई थी। 31 जुलाई को संवाददाता ने जब इसका कारण पता लगाने का प्रयास किया तो सामने आया कि नगर परिषद के पास पांच फॉगिंग मशीनें हैं, जिनमें से दो स्वास्थ्य विभाग की हैं। ये पांचों पुरानी मशीनें खराब पड़ी हैं। इसके चलते फॉगिंग शुरू नहीं हो पा रही है। इसके चलते अमर उजाला ने एक अगस्त के संस्करण में शहर में बढ़ रहे डेंगू-मलेरिया केस, पांचों फॉगिंग मशीनें खराब…नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी।
खबर प्रकाशित होने के बाद नगर परिषद अधिकारी हरकत में आए और नई फॉगिंग मशीनें खरीदने की रूपरेखा तैयार कर चार नई फॉगिंग मशीनें खरीद ली। वहीं, इसके तुरंत बाद स्वास्थ्य विभाग ने शहर में फॉगिंग शुरू करने के लिए दवा मुहैया करवा दी। नगर परिषद अधिकारियों का कहना है कि सोमवार से शहर में फॉगिंग शुरू करवा दी जाएगी।
फोटो 08
नगर परिषद कार्यालय में रखीं फॉगिंग मशीन। संवाद
[ad_2]
Charkhi Dadri News: नगर परिषद ने खरीदीं चार नई फॉगिंग मशीनें