{“_id”:”67b8d9f4b93654b145005e25″,”slug”:”the-annual-meeting-of-the-city-council-was-tumultuous-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-132138-2025-02-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: नगर परिषद की वार्षिक बैठक में पार्षदों ने किया हंगामा, नहीं पास हो सका बजट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एजेंडे की पूरी जानकारी न मिलने पर रजिस्टर में विरोध दर्ज कराते पार्षद।
चरखी दादरी। वर्ष 2025-26 के वार्षिक बजट को लेकर नगर परिषद कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित बैठक हंगामेदार रही। नगर परिषद अधिकारियों के अनुमानित बजट का ब्योरा प्रस्तुत करने पर पार्षदों ने इस वित्त वर्ष में खर्च की गई राशि का हिसाब मांग लिया।
Trending Videos
इतना ही नहीं बैठक के एजेंडा का पूरा ब्योरा न भेजने का आरोप लगाते हुए 13 पार्षदों ने प्रोसिडिंग रजिस्टर के अंदर विरोध दर्ज कराया। ऐसे में बजट पास न होने के कारण बैठक रद्द हो गई। इस संबंध में अगली बैठक की तारीख अब तक तय नहीं की गई है। गौरतलब है कि दादरी नगर परिषद का वर्ष 2025-26 का बजट तय करने के लिए शुक्रवार को बैठक बुलाई गई।
इसकी सूचना पार्षदों को भेजी गई। प्राप्त सूचना अनुसार पार्षद ठीक 11 बजे चेयरमैन बक्शीराम सैनी के कक्ष में पहुंच गए। करीब पंद्रह मिनट बाद चेयरमैन बक्शीराम सैनी पहुंचे। बैठक शुरू होने से पहले भेदभाव और भ्रष्टाचार की बातें शुरू हो गईं। इन्हें नजरअंदाज करते हुए लेखाकार रविंद्र ने अनुमानित बजट का ब्योरा नगर पार्षदों के समक्ष रखना शुरू किया। उनके शुरुआत करते ही पार्षदों ने सीट से उठकर विरोध शुरू कर दिया।
इतना ही नहीं 13 पार्षदों ने सामूहिक रूप से एजेंडा के साथ वार्षिक बजट के खर्च के अनुमानित ब्योरा की जानकारी न भेजने का आरोप लगा दिया। उन्होंने कहा कि चेयरमैन बक्शीराम सैनी ने जान-बूझकर ऐसा किया।
13 पार्षदों ने कहा कि वो वार्षिक बजट का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्याेंकि उन्हें अधिकारियों की ओर से पूरी जानकारी नहीं दी गई। यही बात पार्षदों ने रजिस्टर में विरोध के रूप में दर्ज करवाई और उसके बाद हस्ताक्षर किए। दोपहर 12:20 पर बैठक खत्म हो गई। एमई आप जेई को बुलाओ, भ्रष्टाचार के मुझ पर लग रहे आरोप: 13 पार्षदों के शौचालयों की सफाई और निर्माण कार्याें में भ्रष्टाचार के आरोप लगाने पर ईओ राजाराम ने पार्षदों से बात करने का प्रयास किया। उसी दौरान पार्षदों ने ईओ को उन्हें गुमराह न करने की बात कही। वहीं, चेयरमैन बक्शीराम सैनी ने एमई से कहा कि जेई को बुलाओ, भ्रष्टाचार के आरोप आप पर नहीं बल्कि मुझ पर लग रहे हैं। एमई ने सोमवार तक स्थिति स्पष्ट करने की बात कही।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: नगर परिषद की वार्षिक बैठक में पार्षदों ने किया हंगामा, नहीं पास हो सका बजट