{“_id”:”67880d2803ddea896800e16c”,”slug”:”municipal-corporation-officials-will-go-to-chandigarh-charkhi-dadri-news-c-21-hsr1005-546210-2025-01-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: नगर निगम अधिकारी चंडीगढ़ जाकर समझेंगे आईसीसीसी प्रोजेक्ट, 20 जनवरी को होंगे रवाना”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Thu, 16 Jan 2025 01:01 AM IST
हिसार। नगर निगम अधिकारी चंडीगढ़ जाकर आईसीसीसी प्रोजेक्ट की बारीकियों को समझेंगे। शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आदेश पर निगम के एक्सईएन संदीप सिहाग व संदीप धुंधवाल, एमई सुमित व एक जेई रामदिया शर्मा 20 जनवरी को चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे। निगम प्रशासन की मानें तो चंडीगढ़ में आईसीसीसी प्रोजेक्ट लागू हो चुका है और वह यह प्रोजेक्ट कार्य कर रहा है। इस प्रोजेक्ट की मदद से अधिकारियों को इस बात की जानकारी मिलेगी कि आखिर यह प्रोजेक्ट कैसे काम करता है और किन-किन कार्यों को इस प्रोजेक्ट में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि प्रदेश सरकार की तरफ से प्रदेश के 7 शहरों (नगर निगम) में आईसीसीसी प्रोजेक्ट लागू करने की घोषणा की है, जिसमें हिसार भी शामिल है। इस प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार हो चुकी है। अब इसे मुख्यालय भेजा जाएगा, जहां इसे मंजूरी मिलने के बाद इसका टेंडर लगाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट की लागत 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की होगी। इसके तहत शहर में करीब एक हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
Trending Videos
[ad_2]
Charkhi Dadri News: नगर निगम अधिकारी चंडीगढ़ जाकर समझेंगे आईसीसीसी प्रोजेक्ट, 20 जनवरी को होंगे रवाना