[ad_1]
– गोपी के अलावा झोझूकलां और बौंदकलां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में लंबे समय से बंद है एक्स-रे सुविधा, 25 से 35 किलोमीटर की भाग-दौड़ कर रहे मरीज पहुंच रहे सिविल अस्पताल
– सीआर सिस्टम के अभाव में शोपीस बनी हैं लाखों की नई एक्स-रे मशीन
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। नई एक्स-रे मशीन मिले 11 माह से अधिक समय हो चुका है, लेकिन, जिला स्वास्थ्य विभाग तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सेवा शुरू नहीं कर पाया है। तीनों सीएचसी में एक्स-रे सुविधा शुरू करने के लिए सीआर सिस्टम आने का इंतजार है। वहीं, लंबे समय से यहां एक्स-रे सुविधा बंद होने के चलते मरीजों को 25 से 35 किलोमीटर की दूरी तय कर एक्स-रे करवाने के लिए सिविल अस्पताल पहुंचना पड़ रहा है।
झोझूकलां और गोपी सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में नई डिजिटल एक्स-रे मशीन पिछले साल दिसंबर में स्थापित की गई थी। वहीं, बौंदकलां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नई एक्स-रे मशीन आए भी करीब पांच माह हो चुके हैं। लंबा समय बीतने के बाद भी तीनों एक्स-रे मशीन को विभाग वर्किंग में नहीं ला पाया है। लाखों खर्च कर खरीदी गई मशीन शोपीस बनी हुई हैं।
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग ने गोपी और झोझूकलां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नववर्ष से एक्स-रे सुविधा शुरू करने का दावा किया था। नौ माह से ज्यादा समय बीतने के बाद भी स्थिति जस की तस है। फिलहाल, तीनों सीएचसी में एक्स-रे मशीन तो स्थापित की जा चुकी हैं, लेकिन, इनकी सुविधा मरीजों को अब तक नहीं मिल पाई है। अगर जल्द ही स्वास्थ्य विभाग गोपी और झोझूकलां समेत बौंदकलां में एक्स-रे सुविधा शुरू कर देता है तो सीधे तौर पर तीन लाख लोगों को फायदा होगा।
– पहुंचने के एक माह बाद इंस्टाल की गई थी मशीन
नवंबर 2023 में झोझूकलां और गोपी सीएचसी के लिए एक्स-रे मशीन पहुंच गई थी। दो मशीनों को गोपी और झोझूकलां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कक्ष में विभाग स्थापित करवा चुका है। नई मशीन बिना सीआर सिस्टम की है। दिसंबर माह में इन्हें इंस्टाल कर दिया गया था, लेकिन, अधिकारियों की उदासीनता के चलते मामला ठंडे बस्ते में पड़ा है।
सिविल अस्पताल में बढ़ा है वर्कलोड, देरी से आता है नंबर
जिले में सिविल अस्पताल, मातृ-शिशु अस्पताल, तीन सीएचसी और 12 पीएचसी समेत 17 स्वास्थ्य केंद्र हैं। इनमें से केवल सिविल अस्पताल में एक्स-रे सुविधा शुरू है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के मरीज पूर्णतया सिविल अस्पताल पर निर्भर हैं। ऐसे में यहां ज्यादा कार्यभार रहता है। प्रतिदिन करीब 150 से अधिक एक्स-रे सिविल अस्पताल में होते हैं। दो सीएचसी में ये सुविधा शुरू होने के बाद यहां का कार्यभार कम होगा।
वर्सन:
तीनों सीएमओ से अपडेट लिया जाएगा। जल्द ही एक्स-रे सुविधा शुरू करवा दी जाएगी। फिलहाल, सिविल अस्पताल में एक्स-रे सुविधा सुचारु है।
-डॉ. राजविरेंद्र मलिक, कार्यवाहक सीएमओ, चरखी दादरी
फोटो 01
एक्स-रे कक्ष में रखी मशीन। संवाद
[ad_2]
Charkhi Dadri News: नई मशीनें मिलने के 11 माह बाद भी 3 सीएचसी पर शुरू नहीं हुई एक्स-रे सुविधा