[ad_1]
लोहारू रोड पर पांडवान गांव के समीप वीरवार दोपहर हुआ हादसा, पुलिस ने शुरू की जांच
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। दादरी-लोहारू रोड पर गांव पांडवान के पास वीरवार को दो बाइकें टकरा गईं। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार दो युवक घायल हो गए। एक घायल संदीप राजस्थान के गांव भामला का और दूसरा घायल विनय बिरहीकलां का रहने वाला है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 23 वर्षीय संदीप जेबीटी की तैयार कर रहा है। वीरवार को उसकी दादरी के आदर्श स्कूल में परीक्षा थी। इसके लिए वह घर से बाइक लेकर चला था। दूसरी ओर 25 वर्षीय विनय दादरी किसी काम के लिए बाइक लेकर आया था। दोपहर को घर लौट रहा था। जब दोनों गांव पांडवान के पास पहुंचे तो उनकी बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसों में दोनों घायल हो गए।
इसके बाद राहगीरों ने उनको संभाला व उपचार के लिए दादरी सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां से विनय को प्राथमिक उपचार के तुरंत बाद रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। हादसे की सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।
फोटो 32
सिविल अस्पताल में उपचाराधीन घायल संदीप। संवाद
फोटो -33
घटनास्थल पर पड़ी दुर्घटनाग्रस्त बाइक। संवाद
[ad_2]
Charkhi Dadri News: दो बाइकों की भिड़ंत में दो युवक घायल, एक पीजीआई रेफर