चरखी दादरी। गर्मी के मौसम में बढ़ते बिजली लोड से निजात दिलवाने के लिए बिजली निगम की ओर से शहर में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। दो शहरी फीडरों पर 18 अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगेंगे। इससे करीब 7,000 उपभोक्ताओं को अघोषित बिजली कट व फॉल्ट से राहत मिलेगी। ट्रांसफार्मर लगाने की कवायद शुरू कर दी गई है।
#
Trending Videos
बिजली निगम शहर के घिकाड़ा रोड और बस स्टैंड रोड फीडर से जुड़े बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए 100 केवीए क्षमता के अतिरिक्त बिजली ट्रांसफार्मर लगाएगा। निगम के अधिकारियों का कहना है कि इन फीडरों पर पहले से लगे ट्रांसफार्मर बिजली लोड बढ़ने से ओवरलोड चल रहे हैं। इस समस्या को खत्म करने के लिए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की योजना तैयार की गई है। उनका कहना है कि उपभोक्ताओं की ओर से यह मांग उठाई जा रही थी, जिसे अब जल्द पूरा कर दिया जाएगा।
फिलहाल, घिकाड़ा रोड फीडर पर 54 ट्रांसफार्मर पहले से लगे हुए हैं। अब यहां 100 केवीए क्षमता के 8 अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इसके बाद इस फीडर पर ट्रांसफार्मर संंख्या बढ़कर 62 हो जाएगी। वहीं, बस स्टैंड फीडर के अंतर्गत आने वाले घिकाड़ा मोड़ से लोहारू रोड तक पहले 52 ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। अब यहां 10 और अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इस फीडर पर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने का काम शुरू हो चुका है। अगले 10 दिन के अंदर यह काम पूरा होने की संभावना है।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: दो फीडरों पर लगेंगे 18 अतिरिक्त ट्रांसफार्मर, 7,000 उपभोक्ताओं को राहत