in

Charkhi Dadri News: दो पालियों में 8071 ने दी परीक्षा, 433 रहे गैरहाजिर Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: दो पालियों में 8071 ने दी परीक्षा, 433 रहे गैरहाजिर  Latest Haryana News

[ad_1]

चरखी दादरी। दो दिवसीय सामान्य पात्रता परीक्षा के पहले दिन दादरी जिले के 17 परीक्षा केंद्रों पर 8071 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 433 गैरहाजिर रहे। वहीं, परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे जबकि जिले के 7911 अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए महेंद्रगढ़ व नारनौल पहुंचे। परीक्षा के पहले दिन की दोनों पालियों में नकल, अनुचित साधन प्रयोग करने और बाहरी हस्तक्षेप का मामला सामने नहीं आया।

महेंद्रगढ़ व नारनौल जिले के अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र दादरी में और दादरी के अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र महेंद्रगढ़ व नारनौल में बनाए गए हैं। महेंद्रगढ़ जिले के अभ्यर्थियों के लिए जिले में 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए। पहले दिन 8504 अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचना था। इनमें से 4071 ही पहुंचे। पहली पाली में 203 तो दूसरी में 230 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे।

वहीं, दादरी जिले के अभ्यर्थियों को महेंद्रगढ़ व नारनौल के परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए बसों की पर्याप्त व्यवस्था रही। अभ्यर्थियों की सहूलियतों को देखते हुए दादरी अनाज मंडी के अलावा, बाढड़ा, बौंदकलां, झोझूकलां और कादमा से बसों का संचालन हुआ। ऐसा पहली बार हुआ जब जिले में परीक्षार्थियों के लिए पांच जगहों से बसों का संचालन हुआ है। वहीं, दूसरे जिलों से परीक्षा देने दादरी पहुंचे परीक्षार्थियों को केंद्रों तक पहुंचाने के लिए भी बसों का प्रबंध किया गया।

– दो दिन में 18 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

शनिवार और रविवार की परीक्षा के लिए दादरी जिले में 18 हजार अभ्यर्थी पहुंचने हैं। पहले दिन की बात करें तो दोनों पालियों में 4252-4252 परीक्षार्थियों की परीक्षा थी। एक शिफ्ट में 4049 तो दूसरी में 4022 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए। रविवार को सुबह और शाम की शिफ्ट में 4752-4752 अभ्यर्थी प्रविष्ट होंगे।

– 650 पुलिस कर्मचारियों ने संभाली सुरक्षा कमान

परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए करीब 650 पुलिसकर्मी तैनात रहे। वहीं, डीएसपी और एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लेते रहे। वहीं, पुलिस की टीमें परीक्षा केंद्रों के पास पेट्रोलिंग करती रही।

– 6 ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहे तैनात

शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से 6 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए। परीक्षा केंद्रों का माहौल शांत रहा और पहले दिन परीक्षा की दोनों पारियों में किसी प्रकार का कोई व्यवधान नहीं आया।

[ad_2]
Charkhi Dadri News: दो पालियों में 8071 ने दी परीक्षा, 433 रहे गैरहाजिर

Charkhi Dadri News: दादरी में 5 अभ्यर्थियों को पुलिस ने किया डिटेन, पूछताछ और दस्तावेज जांचने के बाद छोड़ा  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: दादरी में 5 अभ्यर्थियों को पुलिस ने किया डिटेन, पूछताछ और दस्तावेज जांचने के बाद छोड़ा Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: बिरही कलां में दो पक्षों के विवाद में फायरिंग, चार खोल बरामद  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: बिरही कलां में दो पक्षों के विवाद में फायरिंग, चार खोल बरामद Latest Haryana News