{“_id”:”67670fa9bd84abac6c01bf64″,”slug”:”270-players-arrived-to-show-their-talent-charkhi-dadri-news-c-21-gkp1031-529167-2024-12-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: दो दिवसीय राज्यस्तरीय रोप जंप कप का हुआ आगाज, प्रतिभा दिखाने पहुंचे 270 खिलाड़ी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कादमा में प्रतियोगिता शुभारंभ के दौरान खिलाड़ी और अतिथि।
चरखी दादरी/कादमा। गांव कांहड़ा स्थित श्रीराम पब्लिक स्कूल में हरियाणा जंप रोप संघ की ओर से 16वीं हरियाणा जंप रोप प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। दो दिवसीय स्पर्धा का शनिवार शाम आगाज किया गया। प्रतियोगिता में हिसार, सोनीपत, झज्जर, रोहतक, अंबाला, पंचकूला, करनाल व चरखी दादरी जिलों के 270 खिलाड़ी सहभागिता निभाएंगे।
Trending Videos
संघ के तकनीक निदेशक शिव कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के शुभारंभ पर लोहारू एसडीएम मनोज दलाल ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। वहीं, बतौर विशिष्ट अतिथि योगिनी वसुधा व बीके ज्योति ने शिरकत की। प्रथम दिन 100 प्रतिभागियों ने अपना कौशल दिखाया। स्टैंड विद नेचर अध्यक्ष डॉ. प्रवीण श्योराण, हिंद स्कूल निदेशक छाजू राम, महेंद्र सिंह व संघ अध्यक्ष मास्टर सुनील, सुरेंद्र आर्य व स्कूल प्रबंधक अमित ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया।
हरियाणा जंप रोप संघ के महासचिव वीर सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले खिलाड़ी का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। पहले दिन रेफरी की भूमिका सुमन राठी, कपिल हुड्डा, विकास, हेमंत, हिमांशु, दक्ष, अंकित, जतिन डांगी, साक्षी कश्यप आदि ने निभाई।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: दो दिवसीय राज्यस्तरीय रोप जंप कप का हुआ आगाज, प्रतिभा दिखाने पहुंचे 270 खिलाड़ी