{“_id”:”682240b0eab4b99c75030324″,”slug”:”drizzle-in-the-afternoon-clear-weather-in-the-morning-and-evening-charkhi-dadri-news-c-126-1-shsr1012-136852-2025-05-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: दोपहर को हुई बूंदाबांदी, सुबह-शाम साफ रहा मौसम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Tue, 13 May 2025 12:10 AM IST
Trending Videos
चरखी दादरी। क्षेत्र में सोमवार को मौसम साफ रहा। दोपहर बाद आसमान में हल्के बादल छाने से बूंदाबांदी हुई। दिन का अधिकतम तापमान 39 व न्यूनतम 28 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, इससे पहले रविवार देर शाम को दादरी में छह व बाढड़ा उपमंडल में एक एमएम बारिश दर्ज की गई। बारिश से पहले आंधी भी चली।
Trending Videos
सोमवार को हवा की गति 14 किलोमीटर प्रति घंटा रही। इससे पहले रविवार देर शाम को अचानक मौसम में बदलाव आया था। पहले तेज गति से हवा चली। उसके बाद बारिश हुई। दादरी शहर में छह एमएम बारिश दर्ज की गई। इसी प्रकार बाढड़ा में एक एमएम बारिश हुई। सोमवार को सुबह ही धूप खिल गई। दिनभर धूप खिलने से थोड़ी गर्मी महसूस हुई। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि अगले दो दिनों तक मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी होगी।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: दोपहर को हुई बूंदाबांदी, सुबह-शाम साफ रहा मौसम