in

Charkhi Dadri News: दूल्हे के दोस्त ने चलाई गोली, किशोरी के सिर में लगी, माैत Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: दूल्हे के दोस्त ने चलाई गोली, किशोरी के सिर में लगी, माैत  Latest Haryana News

[ad_1]


जीया को गोली लगने से बीस मिनट पहले खींची गई फोटो। स्रोत: परिजन

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

चरखी दादरी। शहर के भिवानी रोड स्थित उत्सव गार्डन में आई बरात में गोली चलने से दस मीटर दूर खड़ी एक किशाेरी की मौत हो गई। गोली किशोरी के सिर में लगी। उसकी मां भी घायल हो गई। किशोरी की पहचान झज्जर जिले के बहु झोलरी निवासी 13 वर्षीय जिया के रूप में हुई है। जिया के पिता के बयान पर शहर थाना पुलिस ने अज्ञात पर बीएनएस धारा-106, 287 व सशस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दिए बयान में अशोक कुमार ने बताया कि वह झज्जर जिले के बहु झोलरी का रहने वाला है। 11 दिसंबर को वह अपने दोस्त विजय की बेटी रवीना की शादी में शामिल होने आया था। उसके साथ पत्नी सविता, बेटी जिया, रिया व बेटा मयंक भी था। कन्यादान कर वे लौट रहे थे। तभी बरात आ गई। इससे वे गार्डन में ही रुक गए।

दूल्हे का साथी बाहर हवाई फायरिंग कर रहा था। बाद में वह अंदर आकर बंदूक में कारतूस डालकर लोड करने लगे। अशोक अपने परिवार के साथ उनके पास ही 10 मीटर की दूरी पर खड़ा था। उसी दौरान बंदूक से अचानक फायर हो गया। गोली जिया के सिर में लगी।

जिया लहूलुहान होकर गिर गई। आरोपी मौके से भाग गया। परिजन उसे लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने जिया को मृत घोषित कर दिया। साथ ही पत्नी सविता भी छर्रे लगने से घायल हो गई। उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

[ad_2]
Charkhi Dadri News: दूल्हे के दोस्त ने चलाई गोली, किशोरी के सिर में लगी, माैत

ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए भारत की पॉसिबल-11:  अश्विन की जगह खेल सकते हैं सुंदर; प्रसिद्ध या आकाश बन सकते हैं तीसरे पेसर Today Sports News

ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए भारत की पॉसिबल-11: अश्विन की जगह खेल सकते हैं सुंदर; प्रसिद्ध या आकाश बन सकते हैं तीसरे पेसर Today Sports News

Charkhi Dadri News: जिला परिषद व पंचायतों को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: जिला परिषद व पंचायतों को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ Latest Haryana News