{“_id”:”67a8fb4931f4ccb7d30dc3a5″,”slug”:”bike-stolen-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1003-131439-2025-02-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: दुकान पर जाने का बहाने लेकर बाइक लेकर भागा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Mon, 10 Feb 2025 12:30 AM IST
चरखी दादरी। गांव लोहरवाड़ा में शादी का कार्ड देने गए व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई। गांव खातीवास निवासी आनंद ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह खेती करता है। 6 फरवरी को वह बाइक लेकर गांव लोहरवाड़ा में शादी के कार्ड बांटने गया था। उसी दौरान करीब तीन बजे वह गांव के एक शराब ठेके के पास जाकर बैठ गया। वहां पर पहले से ही एक व्यक्ति बैठा हुआ था। वह उसे जानता नहीं था पर बातचीत करने लगा। कुछ देर बाद उसने कहा कि तुम एक बार अपनी बाइक दे दो, मैं दुकान पर जाकर आता हूं। उसने बाइक दे दी और काफी देर तक इंतजार करता रहा। वह नहीं लौटा। अब पीड़ित ने पुलिस से आरोपी का पता लगाकर बाइक बरामद कराने की मांग की है। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Charkhi Dadri News: दुकान पर जाने का बहाने लेकर बाइक लेकर भागा