{“_id”:”67bb71dc5f4f33a9f00cbbe8″,”slug”:”tube-well-power-supply-will-remain-closed-during-the-day-charkhi-dadri-news-c-126-1-shsr1011-132226-2025-02-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: दिन के समय बंद रहेगी नलकूप की बिजली आपूर्ति”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
खेत के ऊपर ऐसे गुजर रही लाइन से हो रहा आग का खतरा।
चरखी दादरी। रबी की फसलों की कटाई में 15 दिन बचे हैं। ऐसे में शॉर्ट सर्किट से होने वाली घटनाओं से बचने के लिए बिजली निगम अभी से सतर्क हो गया है। जिन खेतों के ऊपर से बिजली के तार गुजर रहे हैं। वहां के किसान बिजली निगम को सूचित कर सकते हैं। फसल कटाई सीजन के दौरान नलकूप की बिजली आपूर्ति दिन के समय बंद रहेगी। नलकूप के लिए बिजली की आपूर्ति रात के समय की जाएगी। हालांकि घरेलू लाइनें दिन में भी चलती रहेंगी।
Trending Videos
जिले के गांवों में घरेलू उपभोक्ताओं को 16 घंटे बिजली आपूर्ति होती है। जिले में करीब दो हजार से ज्यादा बिजली चालित नलकूप हैं जिनसे किसान सिंचाई करते हैं। इन लाइनों की खराबी से जिले में हर साल करीब 150 एकड़ फसल आग की भेंट चढ़ जाती है। इसलिए किसानों को फसल कटाई और कढ़ाई के समय बिजली के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है।
जिले में 1.50 लाख एकड़ में सरसों और 1.35 लाख एकड़ में गेहूं की फसल खड़ी है। क्षेत्र के काफी क्षेत्रों में बिजली चालित नलकूप से किसान फसलों की सिंचाई करतेे हैं। खासकर रेतीले क्षेत्र में जमीनी पानी का स्तर काफी नीचे हैं। वहां किसान बिजली की मोटर से पानी उठाते हैं। कई भागों में तो जलस्तर 400 फीट नीचे होने पर किसानों को एक से अधिक मोटर लगाकर सिंचाई करनी पड़ती है।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: दिन के समय बंद रहेगी नलकूप की बिजली आपूर्ति