[ad_1]
चरखी दादरी। लंबे समय से जर्जर हालत में पड़ी दादरी-रोहतक मुख्य सड़क के पुनर्निर्माण कार्य को आखिरकार मंजूरी मिल गई है। लोक निर्माण विभाग ने मुख्यालय से स्वीकृति मिलने के बाद एजेंसी को कार्यादेश जारी कर दिया है। 24.780 किलोमीटर लंबी इस सड़क का पुनर्निर्माण 37.62 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। निर्माण कार्य 15 सितंबर से शुरू किया जाएगा और इसे एक वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य है।
सड़क बनने से प्रतिदिन इस मार्ग से गुजरने वाले लगभग 10 हजार वाहन चालकों को राहत मिलेगी। साथ ही रावलधी, कमोद, मिर्च, जयश्री, मिसरी, सौंप, कासनी, लांबा, कोहलावास, सांवड़, सांजरवास और बौंदकलां सहित दर्जनों गांवों के निवासियों को भी सुगम यातायात सुविधा मिलेगी। मुख्यमार्ग की हालत पिछले कई वर्षों से खराब थी और करीब तीन साल पहले इसके पुनर्निर्माण की योजना तैयार की गई थी। सड़क का अंतिम बार निर्माण लगभग दस वर्ष पूर्व हुआ था, लेकिन भारी वाहनों की आवाजाही के चलते इसमें 500 से अधिक गड्ढे बन गए थे।
गांवों में सड़क की चौड़ाई होगी 10 मीटर
दादरी-रोहतक मुख्यमार्ग पर पड़ने वाले गांवों में विभाग सड़क की चौड़ाई को 10 मीटर करवाएगा। इसके अलावा बाकी सड़क की चाैड़ाई 7 मीटर रखी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क की चौड़ाई बढ़ाने से हादसों की आशंका न के बराबर रहेगी।
दोनों तरफ नालों का होगा निर्माण
लोक निर्माण विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में पानी निकासी के प्रबंध नहीं होने से अक्सर गांव का पानी सड़क के बीच भर जाता है, जिसके चलते सड़क के जल्दी खराब होने की संभावना अधिक रहती है। गांवों की इसी समस्या को देखते हुए लोक निर्माण विभाग सड़क के साथ लगते सभी गांवों में दोनों तरफ पानी निकासी के लिए नालों का भी निर्माण करवाएगा।
दादरी-रोहतक मुख्यमार्ग के पुनर्निर्माण कार्य को स्वीकृति मिल चुकी है। 15 सितंबर से निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा, जिससे वाहन चालकों को जल्द राहत मिलेगी। – गुरचरण सिंह, एक्सईएन, लोक निर्माण विभाग
[ad_2]
Charkhi Dadri News: दादरी-रोहतक मुख्य मार्ग का 37.62 करोड़ की लागत से होगा पुनर्निर्माण, 15 सितंबर से शुरू होगा काम


