[ad_1]
मुख्य रोहतक रोड पर शहर के रावलधी बाईपास के समीप भरा पानी। संवाद
रविवार सुबह शहर के अलावा समीपवर्ती गांवों में हुई मध्यम दर्जे की बारिश, अधिकतम तापमान में आई दो डिग्री की गिरावट
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। दादरी शहर व आसपास के क्षेत्र में रविवार सुबह मध्यम दर्जे की बारिश हुई। शहर में 18 एमएम बारिश दर्ज की गई है। इसके चलते जलभराव हो गया। बाद में भी रुक-रुक कर बूंदाबांदी होती रही। लोगों को आवागमन में दिक्कतें झेलनी पड़ीं। बारिश होने पर लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। शनिवार के मुकाबले अधिकतम तापमान में भी दो डिग्री की गिरावट आई है।
सुबह मौसम ने रंग बदला और बादल घिर आए। साढ़े सात बजे बारिश शुरू हो गई। करीब 30 मिनट तक बारिश हुई। इस दौरान हवा का दबाव भी बना रहा। बारिश से नगर में रोहतक रोड, किला मैदान मार्ग, झाडू सिंह चौक मार्ग, काठमंडी, नगर परिषद कार्यालय परिसर आदि भागों में जलभराव होने से दुकानदारों व आम लोगों को खासी परेशानी हुई।
मेन बाजारों में पानी की निकासी तीन घंटे बाद ही हो गई थी। बाजार में विभाग ने हाल ही बारिश के पानी की निकासी के लिए अलग से नई लाइन बिछाई है, जिसका फायदा मिल रहा है। बाजारों का सारा पानी डूंगरवाला जोहड़ में डाला जा रहा है। वहां से मोटर एवं पंप से उठान कर एसटीपी तक पहुंचाया जा रहा है।
– सामान्य से 85 एमएम कम हुई बारिश
राजस्व विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, नगर में 18 एमएम बारिश दर्ज की गई। जिला में अब तक 155 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है जबकि इस समय तक 240 एमएम बारिश होनी चाहिए थी।

– फसल को हो रहा फायदा
बारिश से खरीफ की फसल को खासा फायदा पहुंच रहा है। किसानों ने बताया कि बारिश से फसलों में फायदा पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि मानसून सीजन में क्षेत्र में बारिश कम ही हुई है। बारिश की अभी और जरूरत है। बारिश से ही भूमिगत जल रिचार्ज होता है। जमीनी पानी का स्तर बारिश से ज्यादा बढ़ता है। मानसून की बारिश समय पर नहीं होने की वजह से इस बार खरीफ की फसल की बिजाई पूरे क्षेत्र में नहीं हो सकी। बारिश से बाजरा, कपास व ज्वार की फसलों को फायदा पहुंच रहा है। बारिश सभी प्रकार की फसल के लिए लाभदायक मानी जा रही है।
वर्सन :
अब मानसून ने गति पकड़ी है। बारिश से सभी प्रकार की फसलों में फायदा पहुंच रहा है। कपास, बाजरा व ज्वार सहित अन्य फसल में बारिश से फायदा मिल रहा है।
-डॉ. जितेंद्र सिहाग, खंड कृषि अधिकारी
फोटो-23
बारिश के दौरान बस स्टैंड रोड से गुजरते वाहन चालक। संवाद
फोटो 24
मुख्य रोहतक रोड पर शहर के रावलधी बाईपास के समीप भरा पानी। संवाद
[ad_2]
Charkhi Dadri News: दादरी में हुई 18 एमएम बारिश, गर्मी से मिली राहत