in

Charkhi Dadri News: दादरी में बूंदाबांदी से गिरा तापमान Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: दादरी में बूंदाबांदी से गिरा तापमान  Latest Haryana News


संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी

Updated Wed, 18 Sep 2024 06:34 AM IST



बूंदाबांदी के दौरान दादरी शहर के बस स्टैंड रोड का दृश्य।

Trending Videos



चरखी दादरी। क्षेत्र में मंगलवार सुबह तक मौसम साफ रहा लेकिन दोपहर बाद बूंदाबांदी हुई। इस बीच अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 24 डिग्री दर्ज किया गया। हवा की गति सात किलोमीटर प्रति घंटा रही। वातावरण में नमी की मात्रा 50 प्रतिशत बनी रही। मौसम विभाग के अनुसार 19 सितंबर तक कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

Trending Videos

जिले में 13 सितंबर को हुई बारिश से 40 से अधिक गांवों में खरीफ की फसलों में नुकसान हुआ है। खेतों से पानी की निकासी की जा रही है। जिले में बरसात में औसत बारिश 450 मिमी होनी चाहिए। अभी यह आंकड़ा 300 मिमी तक पहुंचा है। ऐसे में 150 मिमी बारिश की जरूरत और है। हालांकि जिले के बाढड़ा उपमंडल में 420 मिमी बारिश हो चुकी है। बाढड़ा क्षेत्र वैसे भी रेतीला है। वहां बारिश की जरूरत ज्यादा होती है। इस क्षेत्र का भूमिगत जलस्तर भी काफी नीचे है जो बारिश से भी ऊपर आ सकता है।

मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। मंगलवार रात तक यह मौसम प्रणाली पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए हरियाणा और एनसीआर दिल्ली के आसपास पहुंच सकता है, जिससे एक बार फिर से मौसम में बदलाव की संभावना बन रही है। इस मौसम प्रणाली की वजह से 19 सितंबर तक हरियाणा और एनसीआर दिल्ली में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

कृषि विशेषज्ञ डाॅ. चंद्रमोहन ने बताया कि इस माह के अंतिम सप्ताह में भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे जिससे मौसम में बदलाव देखने के लिए मिलेगा। हरियाणा, एनसीआर दिल्ली से मानसून की विदाई अभी नहीं होने वाली है। चंद्रमाेहन ने अक्तूबर के पहले सप्ताह में मानसून की विदाई की संभावना बताई है।


Charkhi Dadri News: दादरी में बूंदाबांदी से गिरा तापमान

साइबर वित्तीय धोखाधड़ी की सूचना फोन नंबर 1930 पर दें : राहुल नरवाल  Latest Haryana News

साइबर वित्तीय धोखाधड़ी की सूचना फोन नंबर 1930 पर दें : राहुल नरवाल Latest Haryana News

Haryana Assembly Elections 2024 : मठ और डेरों से निकलता हरियाणा की सियासत का रास्ता, धर्म बड़ा फैक्टर  Latest Haryana News

Haryana Assembly Elections 2024 : मठ और डेरों से निकलता हरियाणा की सियासत का रास्ता, धर्म बड़ा फैक्टर Latest Haryana News