[ad_1]
विजेता छात्राएं डीईओ कृष्णा फोगाट व शिक्षकों के साथ। संवाद
पेज 4 की प्रस्तावित लीड
शहर स्थित शहीद दलबीर सिंह राजकीय स्कूल में आयोजित की गईं खंड स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। शहर के सरदार झाडू सिंह चौक स्थित शहीद दलबीर सिंह राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खंड स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इनका शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा फौगाट व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नवीन नारा ने किया। दादरी पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व छपार पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रतिभागियों का दबदबा रहा।
जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा फौगाट ने कहा कि विभाग की ओर से हरियाणवी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। शिक्षकों को उन्हें पहचानकर तराशने की जरूरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता दादरी खंड शिक्षा अधिकारी राजबाला मलिक ने की। कार्यक्रम संयोजक डॉ. सतीश साहू ने बताया कि दोनों वर्गों में दादरी पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व छपार पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रतिभागियों का दबदबा रहा। इस दौरान उप प्राचार्य विनोद कुमार, प्राचार्य शर्मिला, प्रवक्ता मीनाक्षी डागर, प्रमिला देवी, रमन श्योराण, गुणवती, इंदु गुलिया, प्राचार्य सुरेश यादव, विजय कुमार, नरपाल, प्राचार्य रामपाल यादव, नवीन सौरभ, शर्मिला, राजबीर सिंह, प्रदीप कुमार उपस्थित रहे।
वरिष्ठ वर्ग में आयोजित किस स्पर्धा में कौन बना विजेता
समूह लोक नृत्य : दादरी पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रथम, छपार पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वितीय और पालड़ी राजकीय उच्च विद्यालय की टीम तृतीय रही।
एकल लोक नृत्य : दादरी पीएमश्री राजकीय कन्या स्कूल की प्रतिभागी प्रथम, छपार पीएमश्री स्कूल की प्रतिभागी द्वितीय व जावा राजकीय स्कूल की प्रतिभागी तीसरे स्थान पर रहीं।
रागनी स्पर्धा : दादरी पीएमश्री राजकीय कन्या स्कूल प्रथम, झोझूकलां राजकीय स्कूल द्वितीय व जावा स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लघु नाटिका : नौरंगाबास राजपूतान प्रथम, मंदोला राजकीय स्कूल द्वितीय व बिरही कलां की टीम तृतीय स्थान पर रही।
– कनिष्ठ वर्ग की स्पर्धाओं के ये रहे परिणाम
समूह लोक नृत्य : दादरी पीएमश्री राजकीय कन्या स्कूल प्रथम व बिरही कलां की टीम द्वितीय स्थान पर रही।
एकल लोक नृत्य : दादरी पीएमश्री राजकीय कन्या स्कूल की टीम प्रथम व पांडवान राजकीय स्कूल की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
रागनी स्पर्धा : दादरी पीएमश्री राजकीय कन्या स्कूल की टीम प्रथम व चिड़िया की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
लघु नाटिका : पांडवान स्कूल की टीम प्रथम रही।
फोटो-25
दादरी राजकीय स्कूल में आयोजित स्पर्धा में सांस्कृतिक प्रस्तुति देतीं छात्राएं। संवाद
फोटो 26
विजेता छात्राएं डीईओ कृष्णा फौगाट व शिक्षकों के साथ। संवाद
फोटो 27
दादरी राजकीय स्कूल में लघु नाटिका प्रस्तुत करती टीम। संवाद
[ad_2]
Charkhi Dadri News: दादरी पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की टीम बनी ओवरऑल चैंपियन