in

Charkhi Dadri News: तीन गांवों में लोगों ने ली नशामुक्त जीवन जीने की शपथ Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: तीन गांवों में लोगों ने ली नशामुक्त जीवन जीने की शपथ  Latest Haryana News

[ad_1]


ब्रह्माकुमारी संस्था की ओर से महाशिवरात्रि पर बेरला गांव में निकाली गई भगवान शिव की झांकी

झोझूकलां/कादमा। ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र कादमा-झोझूकलां ने नशामुक्त भारत अभियान चलाया है। इसके तहत महाशिवरात्रि पर्व पर धनासरी, दगड़ोली और बेरला गांव में मंगलवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था की ओर से तीनों गांवों में झांकी निकाली गई। ध्वजारोहण कर ग्रामीणों को नशामुक्त जीवन जीने की शपथ दिलाई गई।

Trending Videos

#

क्षेत्रीय प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व पर अपने कड़वे संस्कार, आंक और धतूरे समान जहरीले नशों को परमात्मा शिव पर चढ़ा दें। इससे हमारा जीवन शुद्ध और निर्मल बन जाएगा। बीके वसुधा ने कहा कि नशे की लत का कारण हमारी गलत जीवन शैली है।

सामाजिक परिस्थितियां, संगदोष, पारिवारिक परिवेश, कुसंग से आज के युवा प्रभावित हैं। नकारात्मक सोच के कारण जीवन की परिस्थितियों से संघर्ष के बजाय कुछ पल की शांति के लिए विभिन्न प्रकार के नशीले पदार्थ और दवाओं का प्रयोग कर अपना मानसिक संतुलन खराब कर लेते हैं। इस कारण युवा पीढ़ी तनाव का शिकार है। उन्होंने कहा कि मानसिक संतुलन और तनावमुक्त जीवनशैली से नशामुक्त रहने के लिए राजयोग जरूरी है।

बेरला की सरपंच ज्योति जांगड़ा ने कहा कि नशामुक्ति से ही गांवों का सर्वांगीण विकास हो सकता है क्योंकि युवाओं के नशे से मुक्त रहने तक हमारे घर, परिवार, गांव और समाज का विकास असंभव है। उन्होंने ब्रह्माकुमारीज संस्था की ओर से नशामुक्ति के लिए किए जा रहे सकारात्मक प्रयास की सराहना की।

झोझूकलां सेवाकेंद्र की प्रभारी ब्रह्माकुमारी ज्योति ने कहा कि अगर हम गांवों को नशामुक्त बनाना चाहते हैं तो अपनी दैनिक दिनचर्या में राजयोग को शामिल करना होगा। इससे हम अपनी आंतरिक ऊर्जा को सकारात्मक सोच के साथ प्रयोग कर स्वयं और समाज का कल्याण कर सकते हैं।

#

[ad_2]
Charkhi Dadri News: तीन गांवों में लोगों ने ली नशामुक्त जीवन जीने की शपथ

प्रत्येक गांव की ढाणियों में होगी पेयजल और बिजली की व्यवस्था : किरण चौधरी Latest Haryana News

प्रत्येक गांव की ढाणियों में होगी पेयजल और बिजली की व्यवस्था : किरण चौधरी Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: 1,380 लोगों का जांचा स्वास्थ्य,  11 मरीजों की एक्स-रे रिपोर्ट टीबी पॉजिटिव  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: 1,380 लोगों का जांचा स्वास्थ्य, 11 मरीजों की एक्स-रे रिपोर्ट टीबी पॉजिटिव Latest Haryana News