[ad_1]
चरखी दादरी स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल परीक्षा का निरीक्षण करतीं डीईओ कृष्णा फोगाट।
चरखी दादरी। पुलिस व शिक्षा विभाग की ओर से वीरवार सुबह खंडस्तरीय सड़क सुरक्षा परीक्षा आयोजित की गई। इसमें जिले के राजकीय व निजी स्कूलों के 2,130 विद्यार्थियों ने भाग लिया। तीन केंद्रों पर शांतिपूर्वक ढंग से परीक्षा संपन्न हुई और दोनों विभागों के अधिकारियों ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
बता दें कि परीक्षा के लिए सभी खंडों में एक-एक केंद्र बनाया गया और इसके लिए तीनों स्थानों के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल चयनित किए गए। दादरी व बौंद खंड में डीएसपी सुभाषचंद्र ने परीक्षा का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों से सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे पूछताछ की। इसके बाद डीईओ कृष्णा फोगाट ने दादरी खंड के केंद्र पर परीक्षा का दौरा किया। इसमें उन्होंने विद्यार्थियों के पेपर भी जांच किए और नियमों के प्रति उनकी जागरूकता जांची।
पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए प्रारंभ से ही बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस विभाग की ओर से हर साल सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई जाती है। यह प्रतियोगिता विद्यालय स्तर, खंड स्तर, जिला स्तर, रेंज स्तर व राज्य स्तर पर होती है।
विद्यालय स्तर की परीक्षा 12 नवंबर को आयोजित की गई और इसमें जिले के करीब 70,492 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। इस दौरान शिक्षा विभाग से जिला विज्ञान विशेषज्ञ वीनू शर्मा, प्राचार्य सुरेश यादव, जिला कोऑर्डिनेटर सतीश साहू व अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: तीन खंडों में तीन केंद्रों पर 2,130 विद्यार्थियों ने दी सड़क सुरक्षा परीक्षा