[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। जिले में मतदान शुरू होने से लेकर समाप्त होने तक सभी बूथों पर पुलिस तंत्र मुस्तैद रहा।
डीसी राहुल नरवाल और एसपी पूजा वशिष्ठ ने जिले के करीब 200 मतदान बूथों का निरीक्षण किया। एसपी ने अपनी टीम समेत करीब 150 मतदान केंद्र कवर किए और सुरक्षा व्यवस्था जांचते हुए जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं, डीसी ने भी मतदान केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने सुबह व शाम के समय मतदान केंद्रों का पुलिस टीम के साथ निरीक्षण किया। दादरी, बाढड़ा व बौंदकलां के तहत आने वाले गांवों में बने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस प्रशासन ने पहले ही प्रत्येक बूथ पर छह जवान तैनात कर रखे थे।
पुलिस टीमों ने पेट्रोलिंग के माध्यम से भी केंद्रों का निरीक्षण किया। क्रिटिकल बूथों पर विशेष नजर रखी गई और वहां अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई। एसपी पूजा वशिष्ठ ने बताया कि मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ है। कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: डीसी व एसपी ने जाना मतदान केंद्रों का हाल, पोलिंग स्टाफ को दिए दिशा-निर्देश