बाढड़ा। गांव डालावास में रविवार को ग्रामीणों ने बैठक आयोजित की। इसमें मंगलामुखी समाज की ओर से खुशी के अवसर पर ली जाने वाली बधाई राशि पर मंथन किया गया। सर्वसम्मति से मंगलामुखी समाज के लोगों को मांगलिक अवसर 1,100 रुपये की राशि देने पर सहमति बनी।
Trending Videos
रविवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता पूर्व सरपंच सुरेश कुमार ने की। उन्होंने कहा कि गांव में खुशी के मौके पर मंगलामुखी समाज की ओर से मनमानी बधाई राशि ली जाती है। कभी 21 तो कभी 51,8000 तक की मांग की जाती है। राशि न देने पर परिजनों व रिश्तेदारों के सामने ही मंगलामुखी समाज की ओर से अभद्र व्यवहार तक किया जाता है।
उनका यह व्यवहार शर्मनाक और कई बार असहनीय हो जाता है। मनमानी बधाई राशि मांगने पर रोक लगाना जरूरी है। वहीं, ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से 1,100 रुपये की बधाई राशि तय की। साथ ही निर्णय लिया गया कि भविष्य में अगर मंगलामुखी समाज ने मनमानी बधाई राशि मांगकर हंगामा किया तो पुलिस को मौके पर बुलाया जाएगा।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: डालावास गांव में मंगलामुखी समाज को बधाई में 1,100 रुपये ही मिलेंगे