बरवाला। ढाबा मालिक से युवक ने चाकू व डंडे के बल पर हजारों रुपये की नकदी लूट ली। डंडे से सिर पर वार करके घायल कर दिया।
Trending Videos
पुलिस को दी शिकायत में वार्ड-3 निवासी ढाबा मालिक अंशुल रहेजा ने बताया कि वह बरवाला नए बस अड्डा के सामने मनपसंद ढाबा चलाता है। मंगलवार रात अपनी स्कूटी पर सवार होकर अपने घर जा रहा था। रास्ते में सुपर बाजार के पास वार्ड-3 निवासी जोगिंद्र डंडा व चाकू लेकर खड़ा था। जोगिंद्र ने रास्ता रोककर चाकू से मारने की कोशिश की। फिर डंडे से सिर पर वार कर दिया। इसके बाद जेब से 8,000 रुपये भी गायब मिले। मेन रोड की तरफ भाग कर जान बचाई। घायल अंशुल रहेजा को उपमंडल नागरिक अस्पताल बरवाला ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करके उसे हिसार रेफर कर दिया।
फर्जी दस्तावेज से महिलाओं ने लिया लाेन, केस दर्ज
बरवाला। पुलिस ने फर्जी दस्तावेज जमा करवाकर कंपनी से लाेन लेने के मामले में गांव बधावड़ की 3 महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस काे दी शिकायत में मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड के डिविजनल मैनेजर वीरेंद्र एस ने बताया कि कंपनी की ओर से बधावड़ गांव की महिलाओं ने आधार कार्ड, वोटर कार्ड और बैंक पास बुक देकर कंपनी से ऋण राशि प्राप्त की। कंपनी के खाते से 1,37,646 रुपये महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किए गए। कंपनी की जांच में पता चला कि किसी भी महिला से उसके दिए पते पर संपर्क नहीं हो पाया है।
गांव रावतखेड़ा से 50 बकरियां चोरी
हिसार। गांव रावतखेड़ा से मंगलवार रात चोरों ने 50 बकरियां चोरी कर ली। पीड़ित ने मामले की शिकायत आजाद नगर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।
गांव रावतखेड़ा निवासी राजेंद्र ने बताया कि वह बकरी पालने का कार्य करता है और उसके पास कुल 50 बकरी व बच्चे हैं। उसने अपने खेत में ढाणी व बकरियों का बाड़ा बना रखा है। मंगलवार रात उसने प्रतिदिन की तरह बाड़े में बकरियों को अच्छी तरह से बांधा था। इसके बाद वह ढाणी में चला गया। रात करीब एक बजे उसने बकरियों को संभाला तो सब ठीक था। मगर बुधवार सुबह 5 बजे बकरियों को संभाला तो बकरियां नहीं मिली। कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी बकरियों को चोरी करके ले गया। पीड़ित की मानें तो चोरी हुई बकरियों की कीमत करीब 1.50 लाख रुपये है।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: डंडे से हमला कर ढाबा मालिक से 8,000 रुपये लूटे