in

Charkhi Dadri News: जेबीटी कोर्स में दाखिले की नौंवी सूची जारी होगी कल, दूसरे प्रदेशों के युवा दिखा रहे अधिक रुचि Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: जेबीटी कोर्स में दाखिले की नौंवी सूची जारी होगी कल, दूसरे प्रदेशों के युवा दिखा रहे अधिक रुचि  Latest Haryana News

[ad_1]

चरखी दादरी। जेबीटी (डीएलएड) प्राइमरी टीचर कोर्स में तीसरे चरण की काउंसिलिंग के तहत आठ मेरिट सूची जारी होने के बाद 90 प्रतिशत सीटें भर गई हैं। शेष रिक्त सीटों को भरने के लिए नौवीं मेरिट सूची 22 दिसंबर को जारी होगी। इस कोर्स में पंजाब, बिहार, उत्तराखंड व राजस्थान के युवा ज्यादा रुचि ले रहे हैं।

विदित रहे तीसरे चरण के लिए ऑनलाइन आवेदन चार से आठ दिसंबर तक मांगे गए थे। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं अध्यापक प्रशिक्षण परिषद की ओर से दाखिला प्रक्रिया की जा रही है। प्रदेशभर में 18,950 सीटों के लिए नवंबर माह से दाखिला प्रक्रिया जारी है।

जेबीटी दो वर्षीय कोर्स में कक्षा 12वीं में 50 फीसदी अंकों वाले उम्मीदवार योग्य होते हैं। तीसरे चरण में अब तक आठ मेरिट सूची जारी हो चुकी है। अब तीसरे चरण के तहत नौवीं मेरिट सूची 22 दिसंबर शाम को जारी की जाएगी। इस सूची में चयनित उम्मीदवार 24 दिसंबर तक अलॉट किए गए शिक्षण कॉलेज में दाखिला करवा सकते हैं। इस अवधि के दौरान दाखिला फीस नहीं जमा करवाने पर उम्मीदवार दाखिला की दौड़ से बाहर हो जाता है।

इस समय साइंस व कॉमर्स के उम्मीदवार नहीं मिलने पर उनकी रिक्त सीटों को कलां संकाय के उम्मीदवारों को दिया जा रहा है। इस कोर्स राजस्थान, बिहार, पंजाब व उत्तराखंड के युवा ज्यादा रुचि ले रहे हैं। करीब 85 प्रतिशत दाखिले दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों के हुए हैं।

विदित रहे डीएलएड प्रथम वर्ष में चार सप्ताह व द्वितीय वर्ष में 16 सप्ताह की सरकारी स्कूलों में इंटर्नशिप करनी होती है। राज्य भर में करीब 320 शिक्षण कॉलेजों में करीब 18,950 सीटों के लिए दाखिला प्रक्रिया जारी है। चरखी दादरी जिले में इस कोर्स में 12 शिक्षण कॉलेजों में दाखिले होने हैं। प्रत्येक कॉलेज में 50 सीटें निर्धारित हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से इस कोर्स की परीक्षा ली जाती है। इसकी पुष्टि डीएलएड कॉलेज प्राचार्य राकेश कुमार ने की।

[ad_2]
Charkhi Dadri News: जेबीटी कोर्स में दाखिले की नौंवी सूची जारी होगी कल, दूसरे प्रदेशों के युवा दिखा रहे अधिक रुचि

Charkhi Dadri News: रामबास में ग्रामीणों ने लगाया अवैध मिट्टी खनन का आरोप, जेसीबी चढ़ाने का भी किया प्रयास  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: रामबास में ग्रामीणों ने लगाया अवैध मिट्टी खनन का आरोप, जेसीबी चढ़ाने का भी किया प्रयास Latest Haryana News

900 से ज्यादा ठिकानों पर हरियाणा पुलिस का एक साथ प्रहार, नकदी बरामद Haryana News & Updates

900 से ज्यादा ठिकानों पर हरियाणा पुलिस का एक साथ प्रहार, नकदी बरामद Haryana News & Updates