[ad_1]
चरखी दादरी। शहर से करीब पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित कमोद गांव में चुनावी चर्चा जोरों पर है। वहां दो या इससे अधिक ग्रामीण बैठकर चुनाव पर ही चर्चा कर रहे हैं। कोई प्रत्याशियों पर अपनी राय दे रहा है तो कोई खुलकर गांव की समस्याओं पर बोल रहा है। ग्रामीणों ने हरियाणवी लहजे में कहा कि जिसकी बात्या मै दम लागैगा, उसै प्रत्याशी ने हाम वोट देवांगै।
गांव की चौपाल में बैठे ग्रामीण मंगलवार को भी कई प्रमुख मुद्दों पर बात करते नजर आए। उनका कहना था कि जो भी प्रत्याशी वोट मांगने आएगा, उससे पहले समस्याओं के समाधान पर चर्चा करेंगे और ये जानने का प्रयास करेंगे कि उसके दावों में कितना दम है। इसके बाद ही किसे वोट देना है, यह तय करेंगे।
कमोद गांव की माइनर नहर में अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंचता। गली निर्माण कार्य अधर में है। दूषित पेयजल की आपूर्ति हो रही है। कमोद से जयश्री जाने वाली सड़क पर अतिक्रमण किया गया है। ग्रामीण यह समस्याएं सुलझाने की मांग कर रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि करीब एक साल पहले इंदिरा केनाल से गांव कमोद तक पांच किलोमीटर लंबी माइनर नहर का निर्माण करवाया गया था, लेकिन उसका पानी अंतिम छोर तक न पहुंचने से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छह माह पहले बिछाई गई पेयजल लाइन लीक होने से घरों में दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है।इससे स्थानीय महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
– 5 साल से ठप गली निर्माण कार्य
कमोद में पांच साल पहले शुरू किया गया गली निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। इसके लिए गली में डाली गई रोड़ियां दोपहिया वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बनी हैं। इससे हादसों का खतरा है। ग्रामीणों का कहना है कि अतिक्रमण के कारण गांव कमोद से जयश्री सड़क मार्ग सिकुड़ चुका है। इससे आवागमन में परेशानी हो रही है।
ग्रामीण बोले : पानी और सड़क प्रमुख समस्याएं-
इंद्रा केनाल से गांव कमोद तक पांच किलोमीटर लंबी माइनर का निर्माण करवाते समय इससे सटी 1,000 एकड़ जमीन की सिंचाई नहरी पानी से होने की उम्मीद थी लेकिन माइनर बनने के बावजूद इससे अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच सका। – रामानंद।
– गांव में साफ और शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए छह माह पहले नई पेयजल लाइन बिछाई गई थी, लेकिन नई लाइन बिछाने के बाद से घरों में पहले आधे घंटे तक दुर्गंधयुक्त और काले पानी की आपूर्ति हो रही है। इससे ग्रामीण परेशान हैं। – सूरजमल।
– गांव कमोद से जयश्री जाने वाले मार्ग की चौड़ाई करीब 27 फुट थी, लेकिन अब स्थानीय लोगों ने सड़क के साथ अतिक्रमण किया है, जिससे सड़क की चौड़ाई काफी कम रह गई है। इस कारण यहां से गुजरना काफी मुश्किल हो गया है। – राकेश कुमार।
– लगभग पांच साल पहले पंचायत घर के सामने गली निर्माण के लिए रोड़ियां डाली गई थीं। उस दौरान आपसी टकराव के कारण कार्य रुक गया था। लंबा समय बीतने के बाद भी गली का निमार्ण कार्य पूरा नहीं करवाया गया है। – अत्तर सिंह।
– कमोद गांव का विवरण :
मतदाता संख्या- 1,600
कुल आबादी – 3,500
कुल वार्ड- 9
माइनर में पानी न आने संबंधी समस्या सुलझाने के लिए चंडीगढ़ स्थित विभाग के सीए को शिकायत दी गई थी। उस दौरान उन्होंने माइनर का पानी अंतिम छोर तक पहुंचाने का आश्वासन दिया था। गली निर्माण का कार्य जल्द पूरा करवा दिया जाएगा। गांव कमोद जयश्री सड़क पर हुए अवैध कब्जे जल्द हटाए जाएंगे। – जयअनिल कुमार, सरपंच, ग्राम पंचायत कमोद।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: जिसकी बात्या मै लाग्या दम, उसनै वोट देवांगै हम…