{“_id”:”67b226ef798b02c11209710f”,”slug”:”youth-were-administered-the-oath-of-de-addiction-in-90-villages-of-the-district-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-131862-2025-02-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: जिले के 90 गांवों में नशामुक्ति में युवाओं को दिलाई नशामुक्ति की शपथ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गांव पांडवान में यज्ञ में शामिल स्वामी सच्चिदानंद महाराज व ग्रामीण।
चरखी दादरी। आर्य समाज, आर्य वीरदल, गुरुकुल दादरी व सर्वहित साधना न्यास की महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती के उपलक्ष्य में निकाली गई। यज्ञ यात्रा रविवार को गांव पांडवान पहुंची जहां 108 कुंडीय हवन किया गया। समापन समारोह की अध्यक्षता आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के मंत्री एवं आर्यवीर दल के संचालक उमेद शर्मा ने की।
#
Trending Videos
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के उपप्रधान मंजीत आर्य रहे। इस अवसर पर स्वामी सच्चिदानंद एवं आचार्य प्रवीण योगी ने बताया कि 11 दिन चली वेद प्रचार, नशामुक्ति एवं पर्यावरण शुद्धि व यज्ञ यात्रा जिले के 90 गांवों में पहुंची। इस यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में युवाओं एवं बच्चों ने नशामुक्ति की शपथ ली।
कार्यक्रम के अध्यक्ष उमेद शर्मा ने यज्ञ एवं योग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यज्ञ विशिष्ट वैज्ञानिक और आध्यात्मिक प्रक्रिया है। यज्ञ के जरिये आध्यात्मिक संपदा की भी प्राप्ति होती है। यज्ञ प्राचीन पद्धति है। अग्नि पवित्र है और जहां यज्ञ होता है, वहां संपूर्ण वातावरण, पवित्र और देवमय बन जाता है। वेदों में अग्नि देवता के रूप में वंदनीय है। समारोह में कर्मवीर छिक्कारा, देवदत्त आर्य, सत्यवान आर्य जेवली, सोम आर्य चरखी, मोहित आर्य, रामकुमार, यज्ञवीर आर्य, अमित आदि का सहयोग रहा।
#
[ad_2]
Charkhi Dadri News: जिले के 90 गांवों में नशामुक्ति में युवाओं को दिलाई नशामुक्ति की शपथ