in

Charkhi Dadri News: जिला पुलिस चला रही जागरूकता मुहिम Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: जिला पुलिस चला रही जागरूकता मुहिम  Latest Haryana News

[ad_1]


नशा मुक्त जिला अभियान के तहत लोहरवाड़ा गांव में ग्रामीणों को जागरूक करती पुलिस टीम।

चरखी दादरी। दादरी जिले को पूर्णतया नशामुक्त बनाने के लिए जिला पुलिस जागरूकता मुहिम चला रही है। इसके तहत गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है जबकि कई प्रकार के नशों की लत से ग्रस्त लोगों की काउंसलिंग भी की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस टीम बुधवार को सदर थाना क्षेत्र के लोहरवाड़ा गांव पहुंची।

Trending Videos

#

कल्याण निरीक्षक चंद्रशेखर की अगुवाई में पुलिस ने गांव के सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचकर ग्रामीणों से संवाद किया। उन्होंने नशा नियंत्रण की स्थिति जानी। कल्याण निरीक्षक ने कहा कि नशा व्यक्ति के साथ परिवार, समाज, प्रदेश और देश के लिए भी घातक है। सामूहिक प्रयास से ही इसे जड़ से खत्म किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इसी उद्देश्य के साथ प्रदेश में पुलिस विभाग ने जागरूकता अभियान शुरू किया है।

अभियान के तहत गांव-गांव और वार्ड-वार्ड जाकर लोगों से बातचीत की जा रही है ताकि नशा बेचने वाले तस्करों और लत से ग्रस्त लोगों की सूची तैयार की जा सके। मुहिम के तहत नशा तस्करों को दबोचा जा रहा है जबकि लत से ग्रस्त लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अगर ग्रामीण साथ दें तो पुलिस विभाग जिले के प्रत्येक गांव को नशामुक्त कर देगा। पुलिस टीम ने ग्रामीणों को नशाखोरी के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम में साथ देने के लिए प्रेरित किया गया।

#

[ad_2]
Charkhi Dadri News: जिला पुलिस चला रही जागरूकता मुहिम

#
VIDEO : रोहतक में भाजपा ने निकाली संविधान गौरव यात्रा  Latest Haryana News

VIDEO : रोहतक में भाजपा ने निकाली संविधान गौरव यात्रा Latest Haryana News

In farewell address to nation, Biden warns of dangers of ‘oligarchy’ running the U.S.  Today World News

In farewell address to nation, Biden warns of dangers of ‘oligarchy’ running the U.S. Today World News