in

Charkhi Dadri News: जिला परिषद व पंचायतों को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: जिला परिषद व पंचायतों को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ  Latest Haryana News

[ad_1]


जांच करते एसएसपी। संवाद

मीरगंज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने मीरगंज थाने का औचक निरीक्षण किया तो पुलिस बैरक में निर्माण में गड़बड़ी, घटिया क्वालिटी के उपकरण लगाने, भूमि विवाद रजिस्टर और जनसुनवाई में फीडबैक न रखने सहित कई खामियां सामने आ गईं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।

Trending Videos

निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, मेस और अन्य विभागों का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को बेहतर अनुशासन और प्रशिक्षण बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने कई मुद्दों पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। दरोगा नवरत्न को पिस्तौल खोलने और बंद करने का प्रशिक्षण न होने पर फटकार लगाई। तीन महीने की ट्रेनिंग के आदेश दिए। पुलिस बैरक में रेत से प्लास्टर और घटिया क्वालिटी के उपकरण लगाए जाने व आदि के मामले को गंभीर मानते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ सीओ मीरगंज को जांच के आदेश दिए।

थाना प्रभारी निरीक्षक को फाइलों के लिए चेतावनी दी गई। व्यापार मंडल, ग्राम चौकीदार और पत्रकारों के साथ संवाद की कमी के लिए भी उन्हें आगाह किया गया।

इनको किया पुरस्कृत

एसएसपी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया। सिपाही रजत मलिक को 36 सेकंड में इंसास राइफल खोलने व जोड़ने की दक्षता और मो. नदीम को उच्च गुणवत्ता वाले अभिलेख प्रबंधन के लिए दो-दो हजार रुपये का पुरस्कार दिया। वहीं, उत्कृष्ट अनुशासन और टर्नआउट के लिए हेड कांस्टेबल अनुज मलिक, रजत मलिक, अंकुर सिरोही और आरक्षक विवेक शर्मा को 500-500 रुपये नकद पुरस्कार भी दिया। ग्राम प्रहरी सद्दीक को घटनाओं की समय पर जानकारी देने के लिए 500 रुपए नकद पुरस्कार दिया।

दरोगाओं और कांस्टेबलों के नाम नहीं बता पाए इंस्पेक्टर

एसएसपी ने लाभारी चौकी इंचार्ज और एक अन्य दरोगा को लंबे बाल रखने पर डांट लगाई। उन्होंने तत्काल बाल कटवाने का निर्देश दिया, जिसका पालन कुछ ही समय में किया गया। इंस्पेक्टर सिद्धार्थ सिंह तोमर से बीट हल्के के पांच दरोगा और पांच कांस्टेबल के नाम पूछे जाने पर जानकारी न देने को अनुशासनहीनता मानते हुए डांटकर सुधार के निर्देश दिए। संवाद

पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण और अनुशासन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी कमियां सामने आई हैं, उसको लेकर जांच के निर्देश दिए गए हैं।

– अनुराग आर्य, एसएसपी

[ad_2]
Charkhi Dadri News: जिला परिषद व पंचायतों को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ

Charkhi Dadri News: दूल्हे के दोस्त ने चलाई गोली, किशोरी के सिर में लगी, माैत  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: दूल्हे के दोस्त ने चलाई गोली, किशोरी के सिर में लगी, माैत Latest Haryana News

Hisar News: कड़ाके की सर्दी में बिटिया की तलाश के लिए धरने पर बैठे परिवार को मिला जन संगठनों का समर्थन  Latest Haryana News

Hisar News: कड़ाके की सर्दी में बिटिया की तलाश के लिए धरने पर बैठे परिवार को मिला जन संगठनों का समर्थन Latest Haryana News