[ad_1]
5 नवंबर तक माई भारत पोर्टल पर युवा करा सकते हैं पंजीकरण
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। जिला युवा महोत्सव 6 और 7 नवंबर को जनता महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। उपायुक्त डॉ. मुनीश नागपाल ने कहा कि युवा महोत्सव मनाने का उद्देश्य देश में लोक परंपराओं को लुप्त होने से बचाना, युवाओं में उनके प्रति जागृति एवं राष्ट्रीय एकता की भावना को बढ़ाना है।
उपायुक्त ने कहा कि युवा महोत्सव में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी 5 नवंबर तक माई भारत पोर्टल पर स्वयं का पंजीकरण करने के बाद यूनिक आईडी मिलने पर राजकीय आईटीआई रावलधी में उपस्थित होकर अपना आवेदन पत्र जमा करवा सकते हैं। प्रतिभागी जिला के स्थायी निवासी अथवा किसी शिक्षण संस्थान के छात्र हो सकते हैं। उनकी आयु एक सितंबर 2025 को 15 से 29 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है। वह अपनी विधा में पूर्ण रूप से निपुण हों।
केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की इस पहल की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी पहल है। इससे न केवल लुप्त होतीं परंपराओं को बढ़ावा मिलेगा बल्कि युवाओं में भी अपनी परंपराओं एवं संस्कृति के प्रति जागरूकता आएगी।
इन विधाओं में प्रतिभा दिखाएंगे युवा
युवा महोत्सव में साइंस मेला, लोक नृत्य समूह, लोकगीत समूह, कहानी लेखन, कविता, पेंटिंग, भाषण प्रतियोगिता व वाद्य यंत्र प्रतियोगिता एकल एवं समूह सहित कुल 10 विधाओं में युवा अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। समूह प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की अधिकतम संख्या 13 होगी। इस श्रेणी में ऐसी लोक परंपरा से संबंधित प्रस्तुति दी जाएगी, जो लुप्त होने के कगार पर हैं। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों की टीम को 3100 रुपये प्रतिभागी की दर से अथवा अधिकतम 31,000 रुपये, जो भी कम हो, पुरस्कार राशि दी जाएगी। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी की टीम को 2100 रुपये प्रतिभागी की दर से अथवा अधिकतम 21,000 रुपये, जो भी कम हो, पुरस्कार राशि दी जाएगी। तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम को 1100 रुपये प्रति प्रतिभागी की दर अथवा अधिकतम 11000/- रुपये देय होंगे।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: जिलास्तरीय युवा महोत्सव जनता महाविद्यालय में 6, 7 को


