[ad_1]
प्रदर्शन के दौरान दुकानों के आगे मुख्य सड़क पर भरा पानी दिखाते दुकानदार। स्रोत: व्यापार मंड
दादरी शहर के पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में जनस्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जताया रोष
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। जलभराव और ठप सीवर समस्या के समाधान के लिए पुराना बस स्टैंड क्षेत्र के दुकानदारों ने शनिवार सुबह प्रदर्शन किया। दुकानदारों ने जनस्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि जलनिकासी का पुख्ता प्रबंध होने का झूठा आश्वासन प्रशासन की ओर से दिया गया है।
शनिवार को पुराना बस स्टैंड क्षेत्र के दुकानदार फैम जिला अध्यक्ष जयभगवान मस्ताना के नेतृत्व में एकत्र हुए। इस दौरान बारिश के मौसम में जलभराव व ठप सीवर व्यवस्था पर चर्चा की गई। दुकानदारों ने कहा कि शुक्रवार को हुई बारिश से पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में व्यवस्था ध्वस्त हो गई है।
जयभगवान मस्ताना ने बताया कि दादरी शहर में जनसमस्याओं का अंबार है। विकास ठप है। इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। शहर में जलभराव की समस्या है। सीवर व्यवस्था ठप है। वहीं, जर्जर सड़कें लोगों का दर्द बढ़ा रही हैं। उन्होंने कहा कि उपायुक्त निवास के बाहर भी मुख्य सड़क पर पानी भरा है। ये तमाम पहलू विभागीय कार्यप्रणाली की हकीकत बयां करते हैं।
– हर साल झेलते हैं परेशानी और नुकसान
कैलाश, बिन्नी, शिबू, बाला पहलवान, पवन, राजल, बनवारी, सिरी, विक्की, हितेष, दीपक, पवन, हंसराज, विनोद, बलराम, सन्नी, संदीप व दिनेश ने बताया कि पुराना बस स्टैंड क्षेत्र पर हर बारिश में जलभराव होता है। इतना ही नहीं, इससे हर साल दुकानदार शारीरिक परेशानी के साथ आर्थिक नुकसान झेलते हैं।
फोटो 02
प्रदर्शन के दौरान दुकानों के आगे मुख्य सड़क पर भरा पानी दिखाते दुकानदार। स्रोत : व्यापार मंडल
[ad_2]
Charkhi Dadri News: जलभराव के विरोध में दुकानदारों ने किया प्रदर्शन