{“_id”:”67bb7364587dfcd4b50cc02a”,”slug”:”surendrapal-became-the-head-of-jan-kalyan-samiti-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1003-132255-2025-02-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: जन कल्याण समिति के प्रधान बने सुरेंद्रपाल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झोझूकलां के महिला कॉलेज में विजेता पदाधिकारी और संस्थान के सदस्य।
झोझूकलां। कस्बा स्थित महिला महाविद्यालय की शिक्षा एवं जन कल्याण समिति का कार्यकारिणी चुनाव कराया गया। इसमें 548 मत प्राप्त कर सुरेंद्रपाल सिंह प्रधान बने। उन्होंने प्रतिद्वंद्वी दलबीर (284) को 264 मतों से हराया। उपप्रधान पद के लिए 527 वोट प्राप्त कर गदर सिंह ने रामधारी सिंह (300) को 227 वोटों से हराया। सचिव पद के लिए 433 वोट प्राप्त कर सुशील कुमार ने योगेश कुमार (242) और अरविंद (140) को हराया।
Trending Videos
कोषाध्यक्ष पद के लिए 498 वोट प्राप्त कर मांगे राम ने रमेश कुमार (314) को 184 मतों से मात दी। चुनाव अधिकारी सोमबीर जाखड़ ने विजेता उम्मीदवारों को प्रमाणपत्र सौंपे। यह प्रक्रिया विभागीय अधिकारी सोमबीर जाखड़ की अध्यक्षता पूरी कराई गई। इस चुनाव के लिए पंजीकृत 955 मतदाताओं में से 840 मतदाताओं ने मतदान किया। इस चुनाव में दो पैनलों ने हिस्सा लिया। इसमें प्रथम पैनल दलबीर, रामधारी सिंह, योगेश कुमार, रमेश कुमार और दूसरा पैनल सुरेंद्रपाल सिंह, गदर सिंह, सुशील कुमार, मांगेराम का रहा।
जिले में खोला जाए सरकारी लॉ कॉलेज : नसीब राणा
चरखी दादरी। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता नसीब राणा ने बताया कि कानून की पढ़ाई के लिए जिले में एक भी लॉ कॉलेज नहीं है। इस मुद्दे पर काउंसिल ऑफ इंडिया और सरकार से कई बार मांग करने के बावजूद समस्या नहीं सुलझ सकी। इस कारण युवाओं को दादरी जिले से बाहर जाकर एलएलबी की पढ़ाई करनी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि लॉ के क्षेत्र में युवाओं का रुझान काफी बढ़ रहा है। बीकॉम, बीएससी और कला वर्ग के बजाय युवा विधि के क्षेत्र में भविष्य बनाना चाह कर रहे हैं। इसे पूरा कराने के लिए उन्होंने जिले में सरकारी लॉ कॉलेज को जरूरी बताया है।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: जन कल्याण समिति के प्रधान बने सुरेंद्रपाल