in

Charkhi Dadri News: छात्राएं जरूर लें पौष्टिक आहार, सहन न करें कोई अत्याचार Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: छात्राएं जरूर लें पौष्टिक आहार, सहन न करें कोई अत्याचार  Latest Haryana News

[ad_1]


छात्राओं को संबोधित करतीं जिला बाल संरक्षण अधिकारी नीलकमल। संवाद

पीएमश्री कन्या स्कूल में अपराजिता के तहत आयोजन, डीसीपीओ, पीओ और महिला थाना पुलिस टीम ने किया जागरूक

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

चरखी दादरी। अमर उजाला की ओर से वीरवार को शहर के पीएमश्री राजकीय कन्या स्कूल में अपराजिता के तहत कानूनी साक्षरता एवं पोषण विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया।

बतौर मुख्य वक्ता डीसीपीओ (जिला बाल संरक्षण अधिकारी) नीलकमल, पीओ (परियोजना अधिकारी) गीता सहारण और महिला पुलिस थाने से एएसआई अनूप ने शिरकत की। उन्होंने छात्राओं को पौष्टिक आहार लेने और किसी प्रकार का अत्याचार सहन न करने के लिए प्रेरित किया।

पहले सत्र में पीओ गीता सहारण ने बताया कि हर छात्रा को पोषाहार लेना चाहिए। 18 साल से कम आयु के लड़के और लड़कियों को बच्चों की श्रेणी में रखा जाता है। इसी उम्र में उन्हें भरपूर पोषण दिया जाना चाहिए। इससे उनका मानसिक व शारीरिक विकास होगा। कहा कि प्रतिदिन दूध, हरी सब्जी, अनाज व सलाद आदि खाने में शामिल करने चाहिए। उन्हाेंने छात्राओं से प्रतिदिन सुबह नाश्ता करने का आग्रह किया।

दूसरे सत्र में जिला बाल संरक्षण अधिकारी नीलकमल ने छात्राओं को उचित पोषण न मिलने पर होने वालीं परेशानियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अगर उनके साथ भेदभाव या अन्याय हो रहा है तो वे इसके बारे में अपने परिजन, शिक्षक या बाल विकास कार्यालय में शिकायत दर्ज करा सकती हैं।

महिला थाने से पहुंचीं एएसआई अनूप व उनकी टीम ने छात्राओं को कानूनी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर उनके साथ घर, स्कूल, यात्रा के दौरान या कहीं भी कुछ गलत होता है तो वे इसकी जानकारी पुलिस को दें। जरूरत पर वे डायल 112 पर कॉल कर सकती हैं। हेड कांस्टेबल बिंदु व रचिता ने भी छात्राओं को प्रेरित किया। कार्यवाहक प्राचार्य सुनील देवी ने सभी वक्ताओं का आभार जताया।

छात्राएं बोलीं : कार्यक्रम में बताई गईं बातों का रखेंगी ध्यान

– इस कार्यक्रम से मुझे सुरक्षा के कई टिप्स मिले हैं। अब मैं इनको अपने जीवन में आत्मसात करूंगी। आयोजन से बहुत कुछ सीखने को मिला।

-भावना, छात्रा

– मेरे मन में बहुत दिनों से कानून संबंधी प्रश्न थे, जिनका आज के आयोजन से मुझे जवाब मिल गया। वक्ताओं ने छात्राओं के लिए फायदेमंद बातें बताईं।

-भारती, छात्रा

– खानपान को लेकर लापरवाही कर रही थी, लेकिन आज काफी जानकारी मिली है। जीवन में अब प्रतिदिन ये नियम अपनाकर पौष्टिक आहार का सेवन करूंगी।

-मौसम, छात्रा

– कार्यक्रम में सुरक्षा और पोषाहार संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी मिली हैं जो आजीवन काम आएंगी। जो बातें यहां सीखी हैं उन्हें परिवार के अन्य सदस्यों से भी साझा करूंगी।

-भावना कुमारी, छात्रा

फोटो – 05

शहर स्थित पीएमश्री कन्या स्कूल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करतीं पीओ गीता सहारण। संवाद

फोटो – 06

कार्यक्रम में छात्राओं को सुरक्षा संबंधी जानकारी देतीं एएसआई अनूप। संवाद

फोटो – 07

छात्राओं को संबोधित करतीं जिला बाल संरक्षण अधिकारी नीलकमल। संवाद

फोटो 08

भावना।

फोटो – 09

भारती।

फोटो – 10

मौसम।

फोटो – 11

भावना कुमारी।

[ad_2]
Charkhi Dadri News: छात्राएं जरूर लें पौष्टिक आहार, सहन न करें कोई अत्याचार

Charkhi Dadri News: चुनाव में उम्मीदवार 40 लाख रुपये से अधिक नहीं कर सकेंगे खर्च  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: चुनाव में उम्मीदवार 40 लाख रुपये से अधिक नहीं कर सकेंगे खर्च Latest Haryana News

Rohtak News: बादली से बामड़ोला और लाडपुर गांव में नहीं है बस सेवा  Latest Haryana News

Rohtak News: बादली से बामड़ोला और लाडपुर गांव में नहीं है बस सेवा Latest Haryana News