{“_id”:”67bdfd715b68f115fd08355d”,”slug”:”cheshta-and-supriya-were-chosen-as-miss-farewell-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-132359-2025-02-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: चेष्टा और सुप्रिया चुनी गईं मिस फेयरवेल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
चरखी दादरी के नेहरू हाईस्कूल में मिस्टर और मिस फेयरवेल चुने गए विद्यार्थी।
चरखी दादरी। स्थानीय सुभाष चौक स्थित नेहरू हाईस्कूल परिसर में मंगलवार को विदाई पार्टी आयोजित की गई। चेयरपर्सन किरण देवी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में कनिष्ठ विद्यार्थियों ने अपने वरिष्ठ साथियों को विदाई दी। कक्षा नौवीं और दसवीं के विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कनिष्ठ विद्यार्थियों ने वरिष्ठों को टाइटल से नवाजकर उपहार भेंट किए। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा किए। ईकांश राव, शब्द को मिस्टर फेयरवेल, चेष्टा और सुप्रिया को मिस फेयरवेल चुना गया। अमित और राधा मिस व मिस्टर इंटेलीजेंट चुने गए। विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य की कामना कर निदेशक जिले सिंह और प्राचार्या अल्का यादव ने उन्हें बधाई दी।
Trending Videos
गेंद संतुलन में देविना बनीं विजेता
चरखी दादरी। शहर स्थित नन्हे कदम ग्लोबल स्कूल में मंगलवार को खेल दिवस मनाया गया। इसके तहत प्राचार्या विभा जैन के मार्गदर्शन में एक ही रंग की गेंद उठाओ स्पर्धा आयोजित कराई गई। इस स्पर्धा में विराज प्रथम और नियांश दूसरे स्थान पर रहे। एलकेजी से गेंद संतुलन में देविना अव्वल रहीं। यूकेजी में खरगोश दौड़ में अमन प्रथम और रियांशी द्वितीय रहीं। कक्षा पहली से केला दौड़ में शिवम विजेता बने। कक्षा दूसरी और तीसरी के बीच आयोजित बोरा दौड़ में भावेश प्रथम, दिव्या द्वितीय और भूमिका तृतीय रहीं। अंत सभी विद्यार्थियों को इनाम दिया गया।