[ad_1]
फ्लैग मार्च निकालते पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के जवान।
चरखी दादरी। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को जिला पुलिस व अर्द्धसैनिक बल ने पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न गांवों में पैदल फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस व अर्द्धसैनिक बल की टुकड़ी ने शाम चार बजे झोझूकलां में थाना प्रबंधक एसआई राजकुमार के नेतृत्व में पैदल मार्च किया।
दादरी शहर व थाना सदर के गांव भैरवी, खेड़ी बूरा, बरसाना होते हुए टीम थाना बाढ़डा के अटेला कलां, बिलावल, हडोदी, मांढी हरिया, बाढ़डा कस्बा, हंसवास खुर्द, चांदवास, बडेसरा में शांतिपूर्ण ढंग से फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों से आपराधिक तत्वों की तुरंत जानकारी देने की अपील की। डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि एक अक्तूबर को प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसमें मतदाता पूरी निडरता के साथ स्वतंत्र होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। जिला पुलिस शहर व गांव सभी में कड़ी नजर बनाए हुए है। खुफिया विभाग संदिग्ध किस्म के लोगों और सोशल मीडिया पर सतर्क है। उन्होंने कहा कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करना है और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाना है। पुलिस मार्च के दौरान लोगों से बिना किसी डर के चुनाव प्रकिया में भाग का आह्वान किया है। उन्होंने कि मतदान के दौरान या पहले उन पर कोई व्यक्ति किसी प्रकार का दबाव बनाता है तो वे तुरंत इसकी जानकारी नजदीकी पुलिस थाने में या डायल 112 पर दें। ऐसे लोगों को तुरंत गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: चुनाव के मद्देनजर पुलिस और एसएसबी ने तीन खंडों में निकाला फ्लैग मार्च