[ad_1]
52 लाख की लागत से नगर परिषद की ओर से शहर में तैयार करवाए गए क्यू शेल्टर, शुरू होने पर विद्यार्थियों समेत शहरवासियों को मिलेगा लाभ संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। विद्यार्थियों और शहरवासियों की सुविधा के लिए नगर परिषद ने चार नए बस क्यू शेल्टर तैयार करवा दिए हैं। इनके निर्माण पर करीब 52 लाख रुपये लागत आई है। अब इनके चालू होने और बसों के रुकने का इंतजार है। अधिकारियों की मानें तो जल्द ही इस सुविधा का लाभ यात्रियों को मिलने लगेगा।
बता दें कि शहर के सुंदरीकरण और यात्रियों की सुविधा के लिए नगर परिषद की ओर से चार जगह बस क्यू शेल्टर बनवाए गए हैं। इसके लिए जून में नगर परिषद की ओर से निविदा प्रक्रिया पूरी कर एजेंसी को कार्यादेश जारी किए जा किए गए थे। एजेंसी चारों बस क्यू शेल्टर तैयार करवा चुकी है।
दरअसल, शहर के किसी भी बाहरी क्षेत्र में बस क्यू शेल्टर नहीं था। शहर के रोहतक रोड की बात करें तो परशुराम चौक, रोहतक फाटक और रावलधी चौक से नागरिक बस में सवार होते हैं। वहीं, लोहारू रोड की बात करें तो बस स्टैंड के बाद लोहारू चौक पर यात्री बस में सवार होते हैं। लेकिन यहां बना क्यू शेल्टर जर्जर होने के चलते यात्रियों के लिए खड़े होने की जगह नहीं थी। अब इस तरह की समस्या नहीं रहेगी।
इसके अलावा चिड़िया टी-पॉइंट की बात करें तो यात्रियों को खुले में खड़े होकर बस का इंतजार करना पड़ता है। बस क्यू शेल्टर बनने से अब वे छत के नीचे खड़े होकर बस का इंतजार कर सकेंगे।
– रोडवेज अधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद तय की गईं जगह
नगर परिषद और परिवहन विभाग ने आपसी तालमेल कर शहर में बस क्यू शेल्टर का निर्माण कराने की योजना तैयार की। इतना ही नहीं, इन्होंने आपसी तालमेल के जरिये चारों बस क्यू शेल्टर निर्माण के लिए जगह चिह्नित की। अधिकारियों की मानें तो जरूरत के अनुसार क्यू शेल्टर की संख्या बढ़ाई जा सकती है।
– यहां बनाए गए हैं बस क्यू शेल्टर
नगर परिषद ने शहर के चंपापुरी क्षेत्र, एपीजे कॉलेज के सामने, चिड़िया रोड स्थित नई अनाज मंडी के पास व महेंद्रगढ़ रोड बाईपास पर बस क्यू शेल्टर बनाया गया है। कॉलेज रोड पर बने बस क्यू शेल्टर से करीब सात शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थी आसानी से बस पकड़ सकेंगे। एक बस क्यू शेल्टर के निर्माण पर करीब 13 लाख रुपये लागत आई है।
वर्सन :
शहर में चार बस क्यू शेल्टर बनाने की योजना परवान चढ़ चुकी है। जल्द ही इन्हें शुरू करवाकर आमजन को समर्पित कर दिया जाएगा।
-सुमित नांदल, एक्सईएन, नगर परिषद
फोटो 03
नगर परिषद की ओर से शहर में बनवाया गया बस क्यू शेल्टर। संवाद
[ad_2]
Charkhi Dadri News: चार बस क्यू शेल्टर तैयार, अब बसें रुकने का इंतजार