{“_id”:”67aa3a081be92d4b9d08836a”,”slug”:”fire-in-truck-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1003-131490-2025-02-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: चलते ट्रक में लगी आग, चालक-क्लीनर ने कूदकर बचाई जान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एनएच 152-डी पर ट्रक से उठती आग की लपटें। संवाद
– एनएच-152 डी पर चिड़िया गांव के समीप टायर गर्म पर होने पर ट्रक में लगी आग, दमकल टीम भी पहुंची मौके पर
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
झोझूकलां/कादमा। जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 152-डी पर रविवार रात एक चलते ट्रक में आग लग गई। घटना गांव चिड़िया के पास रात करीब 1 बजे हुई। हालांकि, सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक माल जल चुका था।
मध्यप्रदेश के जिला अमर मालवा व गांव गणेशपुरा निवासी चालक अखिलेश और राजस्थान के कोटा निवासी क्लीनर गोलू सामान आपूर्ति का काम करते हैं। दोनों पशुओं के लिए खल व चूरी भरकर नेशनल हाईवे के जरिये जींद और पंजाब जा रहे थे। यह सामान उन्हें जींद और फिर पंजाब के राजपुरा में पहुंचाना था। इसी दौरान रविवार रात जब वे इंदौर से दादरी जिले में पहुंचे तो ट्रक के टायर गर्म हो चुके थे।
इसके बाद गांव चिड़िया के समीप आए तो अचानक चलते ट्रक में आग लग गई। आग लगती दिखी तो दोनों ने चलते ट्रक से कूद और अपनी जान बचाई। इसके बाद उन्होंने पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी।
कुछ देर बाद दमकल विभाग टीम व ईआरवी 156 मौके पर पहुंची, लेकिन, तब तक ट्रक आग की लपटों में पूरी तरह घिर चुका था। अंदर रखा समान भी जल रहा था। इसके बाद टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन, आग नहीं बुझी और बाद में पूरी जलकर ही आग शांत हुई।
फोटो-35
एनएच 152-डी पर ट्रक से उठतीं आग की लपटें। संवाद
[ad_2]
Charkhi Dadri News: चलते ट्रक में लगी आग, चालक-क्लीनर ने कूदकर बचाई जान