चरखी दादरी। हरियाणा शिक्षा बोर्ड की ओर से जिले में 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए 37 स्कूलों में केंद्र बनाए हैं। इन पर कक्षा 10वीं के 2,769 और 12वीं के 2,384 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। विभाग की ओर परीक्षा केंद्रों पर संसाधन जुटा कर परीक्षा अनुकूल माहौल तैयार किया जा रहा है।
Trending Videos
बोर्ड की प्रदेश के सभी जिलों में परीक्षा केंद्र घोषित किए गए हैं। परीक्षा के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को भी तैयारियों के लिए पत्र भेजे गए हैं और विद्यालयों में प्रवेशपत्र पहुंचा दिए गए हैं। अब विद्यार्थी परीक्षा से पहले अपने प्रवेश पत्र ले सकेंगे और केंद्र अनुसार परीक्षा देने जा सकेंगे।
प्रदेश में कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हो रही हैं जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षाएं एक दिन बाद 28 फरवरी से शुरू होंगी। इसके लिए जिला शिक्षा विभाग ने सभी केंद्रों पर तैयारियां शुरू कर दीं हैं। बोर्ड की ओर से दो खंडों में केंद्र बांटे गए हैं जिनमें दादरी खंड में 26 और बाढड़ा खंड में 11 परीक्षा केंद्र बने हैं।
सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध रहेंगे और नकलरहित परीक्षा कराई जाएगी।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: चरखी दादरी जिले में 37 केंद्रों पर दसवीं के 2,769 तो 12वीं के 2,384 विद्यार्थी देंगे परीक्षा