“_id”:”66e219054915574c9d078ef4″,”slug”:”fire-broke-out-in-the-house-due-to-leakage-of-domestic-cylinder-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-123206-2024-09-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: घरेलू सिलिंडर लीक होने से घर में लगी आग, सामान जला”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Thu, 12 Sep 2024 03:56 AM IST
Trending Videos
बाढड़ा। गांव जगरामबास में बुधवार सुबह मकान में एलपीजी का घरेलू सिलिंडर लीक होने से आग लग गई। घटना में घरेलू सामान जल गया। युवाओं ने सिलिंडर को तत्काल खुले में रख दिया जिससे हादसा बच गया। घटना के बाद पुलिस टीम और गैस एजेंसी कर्मचारियों ने भी मौका मुआयना किया।
Trending Videos
गांव जगरामबास निवासी ईश्वर सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह उनकी पत्नी ने चाय बनाने के लिए सिलिंडर से गैस की आपूर्ति शुरू की तो लीकेज के कारण पूरी रसोई में गैस फैल गई। वहां हवा रुकने के कारण चूल्हा सुलगाते ही आग फैल गई। परिजनों के शोर मचाने पर आसपास के युवाओं ने गीला कपड़ा, कंबल और जूट की बोरी डालकर आग पर काबू पाया और इस सिलिंडर को खुले मैदान में रख दिया।
इस दौरान रसोई में रखा सामान जल गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम और भारत गैस एजेंसी के कर्मचारियों ने सिलिंडर की जांच की। सिलिंडर को मौके पर ही बदल कर दूसरा लगा दिया गया। पीड़ित ईश्वर सिंह ने बताया कि पांच दिन पहले ही सिलिंडर बदला गया था। आग के कारण मकान की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई। इससे चिंतित ग्रामीणों ने प्रशासन से परिवार को हुए नुकसान की भरपाई कराने की मांग की है।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: घरेलू सिलिंडर लीक होने से घर में लगी आग, सामान जला